Mulund gets new Senior Police InspectorAjay Ramdas Joshi.
EOW Senior Police InspectorAjay Ramdas Joshi, has been appointed Has taken charge to Mulund Police StationToday as new Mulund Senior Police Inspector after Mulund Senior Police
Inspector Kantilal Dadaram Kothimbire is transferred recently
to Chembur.
कच्छी लोहानामहाजन ट्रस्ट में हुए घोटाले का पर्दा फास करने वालेश्री मनोज भाईलाल कोटक की विशेष मुलाकात, मुलुंड
मुंबई स्तित श्री कराची कच्छी लोहाना नारायणसरोवरिया और लखपतिया
महाजन ट्रस्ट में हुए एक करोड़ चालीस लाख रूपए का घोटाला का पर्दा फास की विस्तृत
जानकारी, पूरा विडियो देखिये-सुनिये.
मुलुंड
में कराची कच्छी लोहाना ट्रस्ट के चीटिंग केस में आरोपियों की बेल रिजेक्ट
मुलुंड मुंबई का बहुचर्चित कराची कच्छी लोहाना ट्रस्ट के चीटिंग केस में
लोहाना महाजन को एवं सताए हुए लोगों को बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। इसमें
कथित आरोपी वसंत जीवराम मजेठिया और सथिओ की मुलुंड 27 नंबर कोर्ट में सुनवाई के
बाद बेल (जमानत याचिका) खारिज हुई है, (रिजेक्ट हुई है।)हमारा
अन्य लोगों से निवेदन है कि वह इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराए। इस कार्य में
पुलिस एवं हम पत्रकार तत्पर खड़े हैं और आपकी हर मदद करेंगे मार्गदर्शन करेंगे।
मुलुंड संत श्री जलाराम बाप्पा मार्केट के सभासद द्वारा
श्री अयोध्या राम मंदिर उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया.
जय श्री राम
उत्सव के बारे में श्री जलाराम
बाप्पा मार्केट के सदस्य श्री विनोद बाविस्कर जी ने पीएनआर न्यूज़ को
मुलाकात में बताया कि, यह उत्सव हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर था। हम सभी चाहते थे कि इस
अवसर को बड़े धूमधाम से मनाया जाए। श्री बाविस्कर जी ने आगे कहा कि,
उत्सव में भजन-कीर्तन,भव्य शोभायात्रा और महा आरती का आयोजन किया गया। श्री बाविस्कर
जी ने कहा कि, "हम इस महोत्सव के माध्यम से यह संदेश देना चाहते है कि श्री राम हमारे सभी के
लिए आदर्श हैं। हम सभी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।"
मुलुंड में ओम ज्वेलर्स ने मिट्टी के दीयों से जय श्री राम की सुंदर आकृति
बनाई
ओम ज्वेलर्स मुलुंड की ओर से श्री राम जन्म भूमि प्राण
प्रतिष्ठा के अवसर पर मिट्टी के दीयों से "जय श्री राम" की सुंदर
मनोहारी आकृति का निर्माण किया गया था। मुलुंड आर. आर. टी. रोड, मुलुंड
पश्चिम, मुंबई और पूरा रोड जय पताका, इलेक्ट्रिक तोरणों एवं अन्य सजावटों से सजाया गया था।
हंस युवा प्रतिष्ठान ने श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को बनाया यादगार
हंस युवा प्रतिष्ठान की ओर से श्री राम जन्म भूमि
प्राण प्रतिष्ठा निमित्त मुलुंड आर. आर. टी. रोड, मुलुंड पश्चीम, मुंबई, पूरा रोड जय पताका और इलेक्ट्रिक तोरण एवं मिटटी के
दियो से सजाया गया था और जय श्री राम के नारे से सारा नुक्कड़ झूम उठा था.
श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा निमित्त मुलुंड
में निशुल्क दाबेली राम रोटी का वितरण किया गया कई लोगोने राम रोटी का लाभ लिया
मुख्या आयोजक मेघजी मनजी झाला (गाभु भाई ) और समस्त परिवार (मुलुंड -कच्छ हालापर),
पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष श्री अकबर भाई अब्बास भाई हाला (मुजावर), पत्रकार नितिन
मणियार, स्थल :आर. आर. टी. रोड - गणेश गावडे रोड जंक्शन, मुलुंड पश्चीम, मुंबई,
महाराष्ट्र , भारत.
महोत्सव के बारे में श्री कच्छी लोहाना महाजन मुलुंड की
मेनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती मायाबेन गिरिश कोठारी ने पीएनआर न्यूज़ से कहा कि,
"यह महोत्सव हमारे लिए एक बहुत ही
महत्वपूर्ण अवसर था। हम सभी चाहते थे कि इस अवसर को बड़े धूमधाम से मनाया जाए।
इसलिए हमने दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया।"श्रीमती कोठारी
ने आगे कहा कि, "महोत्सव में भजन-कीर्तन, रामायण पाठ, भंडारा, और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। महोत्सव में हजारों लोगों ने भाग लिया।
सभी लोगों ने महोत्सव का आनंद लिया।" श्रीमती कोठारी ने कहा कि,
"हम इस महोत्सव के माध्यम से यह संदेश
देना चाहते थे कि श्री राम हमारे सभी के लिए आदर्श हैं। हम सभी को उनके आदर्शों पर
चलना चाहिए।"
ट्रस्ट
में एक करोड़ चालीस लाख रुपये के घोटाले के आरोपी वसंत जीवराम मजेठिया, प्रदीप सोढा और विक्रम लखानी को आखिरकार
जेल भेज दिया गया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने ट्रस्ट के रुपये का गबन
किया और उसे अपने निजी इस्तेमाल में लाया।
एक अलग धुन पर नृत्य: भक्ति संगीत के साथ शिव के साथ नए साल
का जश्न मनाते हुए आज का युवा वर्ग.
https://fb.watch/ppjA6i1Mnx/
नियॉन सड़कों से लेकर मंदिर की गूँज तक: एक पीढ़ी अपनी जड़ों को पुनः प्राप्त करती है
ऐसे समय में, जब पूरा देश 'पश्चिमी तरीके' से नया साल
मनाता है, पूरी
रात पार्टी करते है,
पश्चिमी भोजन का स्वाद लेते है, लेकिन कुछ
युवा ऐसे भी हैं जो 31 दिसंबर को सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की ओर लौट
रहे हैं। शिव मंदिर,
श्री परशुराम भगवान की नगरी श्री क्षेत्र तुंगारेश्वर
देवस्थान जो साधू-संतोंकी तपोभूमि में भगवान शिवजी की भक्ति करके शिवमय होकर के युवाओं ने पुरे मंदिर और
पुरे परिसर को फूलों से सजाया और भजन कीर्तन से सभी शिवमय होकर अंग्रेजी नए साल का
स्वागत किया वैसे सनातन धर्म का नया साल तो दीवाली, पोंगल, गुडी पाडवा, संक्रांत,
लोहरी, ऐसे कई हमारे भारतीय त्योहार है नया साल का स्वागत करने के लिए. तो दोस्तों
पूरा विडियो ध्यान से अंत तक देखिये और आप भी शिवमय हो जाइये.
At times, when the entire country celebrated New
Year in the 'western way', partying whole night, savouring western food, there
are some youths who are going back to Sanatan Dharma and Bharatiya Sanskriti to
celebrate Dec 31. The youth celebrated new year eve praying Lord Shiva at Shiv
Temple, Tungareshwar Mahadev Temple. The youth decorated the temple using
flowers to add the flavour of Bharatiya Snaksriti
महानगरपालिका (बीएमसी) और
नेतागण हर साल सीमेंट-कांक्रीट से बने फुटपाथों को तोड़कर नए से बनाते हैं, जिससे उन्हें काफी कमाई होती है। इस दौरान, वहां निवास करने वाले जनता को बिल्डिंग में आवा - गमन में
मुश्किलें आती है और दुकानों के व्यापारी
अपना व्यापार नहीं कर पाते हैं, जिससे
उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा, फुटपाथ के
पास जमीन के नीचे पानी और गैस की पाइपलाइनें और बिजली के केबल होते हैं, जिन्हें कोंत्राक्टार के तोड़ने से भारतीय
नागरिकों को कई परेशानी से
गुजरना पड़ता है। छायाचित्र में आप देख सकते है ये मुलुंड पश्चिम झवर
रोड का दृश्य है ।
T Ward की बदहाली:फुटपाथ पर राज
करते स्वेटर विक्रेता, When BMC will take action on then.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के टी वार्ड में
फुटपाथ पर अनधिकृत रूप से कब्जा कर बैठे इन स्वेटर विक्रेताओं के खिलाफ बीएमसी
द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? क्या
संबंधित अधिकारी इस मामले पर गंभीरता से ध्यान देकर उचित कदम उठाएंगे?
मिचॉन्ग चक्रीवादळ तामिळनाडूच्या किनारी जिल्ह्यांमध्ये कहर करत आहे. ह्याची
लाईव्ह कावरेज आपल्या मुलुंडच्या माझे मित्र ऍडव्होकेट सतीश मंडे जी, मुसळधार
पावसामुळे अनेक घरांमध्ये पाणी शिरले असून रस्ते पाण्याखाली गेले आहेत.काही भागात लोकांना वाहतुकीसाठी बोटींचा सहारा
घ्यावा लागतो.
नगरसेवक और BMC की दादागिरी इतनी बढ़
गई है कोई मरे या जख्मी हो इन्हें कोई फरक नहीं पड़ता,कोई भी बिल्डिंग का गेट के सामने या कोई भी
दुकान के सामने का रास्ता या पगडंडी (FOOTPATH) तोड़ के एक या तिन
महीने के लिए बंद करना और हर एक या दो सालमे फूटपाथ तोड़ कर नायेसे बनवाना पब्लिक
के टैक्स के पैसे को कैसे लुटना है ये कोई इन से सीखे RCCकाम
की ३० वर्षकी गारेंटी होती है लेकिन हर साल बनाकर लुटने केलिए कमजोर बनाते है
लेकिन पैसा मजबूती का लेते है ताकि सभीको कमीशन देना है फिर छोटे मोटे राजकीय नेता
हो या कार्यकर्त्ता हो वो भी बहेती गंगामे हाथ धो लेते है, कभी कभी तो कांट्रैक्टर
काम अधुरा छोड़ कर ही भाग जाते है. और ये गत बीस सालो में देखा गया है की चुनाव
केचार पांचमहीने पहेले ही फूटपाथ एवं रोड तोड़ के बनाने का
काम चालू किया जाता है ताकि चुनाव में खर्चा करने के लिए पुब्लिक का टैक्स के पैसे
से ही चुनाव में खर्चा कर सके फिर पब्लिक को ये कहे सके दोखो हमने ये काम किया है
इस लिए हमें वोट दो, लेकिन पब्लिक ये समजती ही नहीं फिर वाही लुटेरो को चुनाव में भारी
मतों से वापस लूट ने के लिए जीता देते है, वोट करना तो जरुरी है लेकिन किसे वोट
देना है ये सावधानी और समजदारी से वोट करे, ताकि हमारे पैसे से विकास के काम हो
चोरी या कमीशन के नहीं
मुंबई - मुलुंड 19 नवंबर 2023, श्री मारुति मंदिर ट्रस्ट मुलुंड पश्चिम एस वी पी रोड, जो की स्वयंभू हनुमान मंदिर जो काफी प्राचीन मंदिर है, 2023 दीपावली एवम धनतेरस के दिन श्री मारुति मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी ओ के द्वारा श्री हनुमान जी को चांदी का कवज अर्पण किया गया है जिसके दर्शन आप दिए गए छाया चित्र में देख सकते हैं।
मुलुंड परिसरों में बिल्डर और डेवलपर की दादागिरी
नियमों को ताक पे रख के खुले आम प्रशासन और पब्लिक की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसका अंदाजा प्रशासन को
भी है और पुलिस को भी है फिर भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती जिसका खामियाजा
बड़े हादसे के स्वरूप जनता को हर वक्त भुगतना पड़ता है, इसकी गंभीरता की नोंद
लेते हुए हमारी तरफ से प्रशासन और पुलिस को विनती है कि ऐसे लोगों पर त्वरित
दंडनीय व सजा पत्र कार्यवाही होनी चाहिए।