दोस्तो गत कुछ वर्षोमे ये देखा गया है कई लोगों को बड़े बड़े ऑफिसर, अभिनेता एवम अभिनेत्री, सेलिब्रिटी, बड़े नेता, प्रख्यात पोलिस अधिकारी, प्रख्यात पत्रकार और न जाने कितने लोगो के fack फेक नए फेसबुक खातों से फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है , लेकिन बहोत हो काम लोग उस अकॉन्ट की जांच करते है और ठगाई से बचते है। लेकिन बाकी सभी लोग खुश होकर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार लेते है और फस जाते है। वो चोर जिसने ये फेक खाता खोला है उससे कोइना कोई खुदका या दूसरों का नोकसान ही कर लेते है। क्योंकि स्वीकार करने वालों को ये भी दिखता है की उनके mutual friends भी इनके फ्रेंड कई इस लिए जल्द ही विश्वास करके रिक्वेस्ट स्वीकार करते हैं।
किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलने pr ye अवश्य जांच ले या अगर आपके पास उनका संपर्क नंबर है तो पूछ लीजिए की भाई ये Facebook account का लिंक और स्क्रीन शूट भेज रहा हल्का ये आपका अधिकृत अकांट है तो स्वीकार करू।
मैं हम्मेशा पूछ लेता हु ताकि मैं और मेरे मित्र कही फेक अकाउंट में फेस नही।
आपभी चेक कारियो।