मुलुंड कोर्ट के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया
१५ अगस्त २०२१ मुलुंड - मुंबई : (१५ अगस्त) का दिन भारत में हर वर्ष स्वातंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष भी देश में 75वां स्वातंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. मुलुंड में आज उत्साह के वातावरण में सभी स्कुलो में, कई सोसायटियो, सरकारी दफ्तरों में और स्थानिक पुलिस थाने एवं मुलुंड कोर्ट के प्रांगण में स्वातंत्रता दिवस मनाया गया, मुलुंड कोर्ट के प्रांगण में कुर्ला तेहेसिलदार के प्रान्त (एस.डी.एम्.) श्री पद्माकर रोकड़े जी एवं मुलुंड - कुर्ला तेहेसिलदार श्री संदीप थोरात जी के हांथों ध्वजारोहण किया गया, इस समय मुलुंड पोलिस स्टाफ, मुलुंड तेहेसिलदार कार्यालय एवं कोर्ट कर्मचारी, नागरिक और कई बच्चे उपस्थित थे और इस अवसर पर प्रान्त (एस.डी.एम्.) श्री पद्माकर रोकड़े जी के हाथो मुलुंड तेहेसिलदार कार्यालय एवं कोर्ट कर्मचारीयो को कोरोना योद्धा से सन्मान किया गया.