North-east District Congress Distributing e-Shram Card to around 500 non skilled workers in Mulund's Ward 108 On Wednesday 02 March 2022 at 5pm at Shri, Gurunanak Darbar, near Dashmesh School, Mulund Colony.
Organised by,
Daljit Harmail Maan
(Gen.Sec North-East)
ईरशान्य मुंबई जिल्हा कांग्रेस महासचिव एडवोकेट दलजीत मान द्वारा घरेलू कामगार को महाविकास अघाड़ी सरकार द्वारा प्रस्तुत ई शर्म कार्ड का दिनांक ०२मार्च को मुलुंड कॉलोनी स्थिति गुरुनानक दरबार हॉल में वितरण किया गया l इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस के कार्याध्यक्ष श्री चरण सिंह सप्रा, ईशान्य मुम्बई जिलाध्यक्ष श्री अब्राहम रॉय मानी, श्री गोविंद सिंह, नगरसेवक श्री सुरेश भाई कोपरकर , श्री उत्तम गीते, श्री किशोर मुंडाकेल , श्री सैय्यद अयूब , श्री कैलाश पाटिल श्री विट्ठल सतपुते सहित कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
मुख्य रूप से अपने भाषण में श्री चरण सिंह सप्रा ने आयोजक एडवोकेट दलजीत मान के काम की सराहना करते हुए स्थानिक नागरिकों को कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए काम बताए और उनसे निवेदन किया के आने वाले नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी का नगरसेवक चुने और हमारे पार्टी के नेताओ को मुलुंड की जनता की सेवा करने का अवसर दे l