Friday, March 1, 2024

Property खरीदार और निवेशक सरकार एवं न्याय प्रणाली से न्याय की मांग कर रहे है,

Property खरीदार और निवेशक सरकार एवं न्याय प्रणाली से न्याय की मांग कर रहे है, कब तक मिलेगा Purchaser, Investor को घर, दफ्तर (Office), दुकान का possession कब्ज़ा?


दोस्तों निर्मल लाइफस्टाइल निर्मल ग्रुप का नाम तो सभी ने सुना ही होगा प्रसिद्ध/कुप्रसिद्ध नाम है. तो  निर्मल लाइफस्टाइल निर्मल ग्रुप का जो डिस्कवरी (Discovery) कमर्शियल ऑफिस का प्रोजेक्ट है जिसके कई सारे  खरीदार और निवेशक (Purchaser, Investor) आज हमारे साथ जुड़े है उन सभी से बारी बारी  जानेंगे क्या है पूरा माजरा और क्या ठोस कदम उठाए है, इन्होने कुख्यात बिल्डर (विकासक), निर्मल ग्रुप धर्मेश सरदारमल जैन, राजीव रमेश जैन, पूजा जैन, महेक धर्मेश जैन, चंद्रकांत शाह और वैभव पाटिल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है .

Popular Posts

• "Turn Your Passion Into Action — Join Our Team!"

  • "Turn Your Passion Into Action — Join Our Team!" • "Join Your Passion. Start Your Journey with Us!" • "Passiona...