Wednesday, July 22, 2020

डिलाई रोड यंग जीवदया जैन ग्रुप और तखतगढ युवा मंच द्वारा सेवाकार्य


कोरोना संक्रमण काल में डिलाई रोड यंग जीवदया जैन ग्रुप ओर तखतगढ युवा मंच द्वारा गरीबों एवं  (ब्लाइंड) केन्सर  पीड़ित लोगों को खाना खिलाना, राशन का किट देना, गायों को रोटी देना, कबूतरों को दाना देना इस प्रकार के कार्य 20 मार्च 2020 से 30 जून 2020 तक किए गए।  रोजाना लगभग 3000 लोगों तक खाना खिलाने  जाते थे। ओर हर रविवार को कोई भी केन्सर पीड़ित या ब्लाइंड आश्रम में जाकर सब को खाना या कपड़े देने की व्यवस्था करते थे। जैन साधर्मिक भाई को भी राशन किट की व्यवस्था की, इन दोनो संस्थाओं के योद्धाओ ने कोरोना संक्रमण काल में बहुत मेहनत की।  इस टीम में बहुत ही अच्छी सेवा दी हर रविवार को गरीबो को भोजन भी चालू है, यह सेवा कार्य इनका आज भी अनावरत रूप से चालू है और आगे भी  चालू रहेगा। डिलाई रोड यंग जैन ग्रुप के श्री श्रेणिक भाई जैन (श्रीपाल जैन) राज. बांकली डिलाइ रोड निवासी ओर तखतगढ युवा मंच के अध्यक्ष श्री सुरेश पटवारी (तखतगढ) ने एवं उनकी टीम ने की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा।















Popular Posts

Mulund Vidya Mandir Renamed as D.K. Mhatre Mulund Vidya Mandir: Honoring a Legacy of Inclusive Education

Establishment and Vision Mulund Vidya Mandir, established in 1957 by D.K. Mhatre Guruji (Damodar Kashinath Mhatre), stands as a beacon of ed...