Thursday, June 30, 2022

मुलुंड कॉलोनी की प्रलंबित नागरी समस्याओं का निवारण करने की मांग को लेकर कांग्रेस का मुलुंड में आंदोलन.

३० जून २०२२मुलुंड ब्लॉक कॉंग्रेस क्रमांक १११ के अध्यक्ष विठ्ठल सातपुते द्वारा मुलुंड कॉलोनी के नागरिकों को लम्बे समय से त्रस्त करती नागरी समस्याओं के निवारण की मांग को लेकर टी विभाग मनपा कार्यालयपर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

 

मुलुंड कॉलोनी में कचरा सफाई, जल जोडणी और शौचालय निर्माण इन समस्याओं को लेकर टी विभाग प्रशासन के पास लगातार अर्जी करने के पश्चात भी कोई कारवाई नहीं हो रही थी ऐसा आरोप सातपुते द्वारा टी विभाग प्रशासन पर किया गया. टी वार्ड कार्यालय के बहार घोषणाबाजी और आंदोलन करने के पश्चात स्थानिक एवं कॉंग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल सहाय्यक आयुक्त चक्रपाणी अल्ले से मिला और उन्हें शिकायतों का ज्ञापन दिया. अल्ले द्वारा शिकायत से सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को तलब करते हुए तुरंत करवाई कर समस्या निवारण के आदेश निर्गमित किये.


जोरदार बारिश के बावजूद मुलुंड कॉलोनी के स्थानीय नागरिक और कॉंग्रेसजन इस आन्दोलन में बड़ी संख्या में सहभागी हुए थे. मुंबई कॉंग्रेस कार्यकारी सदस्य राजेश इंगले, कॉंग्रेस जिल्हाध्यक्ष रॉय मणी, जिल्हा कार्याध्यक्ष उत्तम गीते, ब्लॉक अध्यक्ष करुणानिधी और हरीश गुप्ता, जिल्हा पदाधिकारी निर्मला सोनावणे, दलजित मान, अनिल सिंग, राकेश राघवन, आदी व्यक्ति इस मोर्चा में सातपुते के साथ उपस्थित थे.





Sunday, June 5, 2022

Disclamer for advertisement response

Any newspaper or media company is not bonded with advertiser for any kind of instant response on their advertisement,
response is depend upon requirement and supply in market, even if you are giving heavy discount people don't have time to come immediately, they keep in mind and in their pocket your offer and they come after your offer time period is completed may be 6 months later or year later, it means your product is very good but people doesn't need now may be later they can contact you when they are in need.

so you must design your advertise good and think 100 times before giving offers you are has to do planning with your media company, also co-operate your media company 

until you will not do advertisements continuously hammering you will not get success. people are spending crores in advertisement but we have also seen people with 5000 expense they get corers of business at what time and session you are giving offer it means a lot. 

Popular Posts