Tuesday, June 29, 2021

विश्वकी सबसे आमिर म्युनिसिपल कारपोरेशन BMC की वेबसईट का सरवर डाउन


दोस्तों हम अभी खड़े है T वोर्ड BMC कार्यालय के बहार दो दिन से BMC ऑफिस में लोग आ रहे है पैसा भरने के लिए BMC का सारा काम BMC की वेबसईट पे होता है जिसका एड्रेस है MCGM.GOV.IN अज दो दिन से म्युनिसिपल कारपोरेशन ऑफ़ ग्रेटर मुंबई की वेबसईट का सरवर डाउन है, विश्वकी सबसे आमिर म्युनिसिपल कारपोरेशन है ये, महानगर पालिका के कमिशनर के लिए ये शर्मजनक बात है की उसकी वेबसईट का सरवर डाउन है, भारत देश ही नहीं विश्वकी सबसे आमिर म्युनिसिपल कारपोरेशनहै ये लोग पैसा दे रहे है लेकिन वो ले नहीं पा रहे है, यहाँ कर्मचारी कहे रहे है की आज हम पैसा नहीं ले सकते आज सरवर डाउन है, आज BMC म्युनिसिपल कारपोरेशन ऑफ़ ग्रेटर मुंबई का कोई भी कम नहीं हो रहा है सिर्फ मुलुंड ही नहीं पुरे मुंबई के कोई भी वार्ड में कम नहीं हो पा रहा है क्योंकि सरवर डाउन है, प्रशासन इसके ऊपर जरुर ध्यान दे, क्योंकि म्युनिसिपल कारपोरेशन के कमिशनर के लिए ये शर्मजनक बात है जो सबसे आमिर विश्वकी सबसे आमिर कारपोरेशन है ये, नमस्कार.


Popular Posts

Shop for Rent – Mulund West (Prime Location)

Location Highlights: Road-facing shop in a newly constructed building In a famous society, right next to Apna Bazar & Maharashtra Se...