श्री गणपति बाप्पा
के कला साधक श्री मोहन कुमार डोडेचा जी द्वारा श्री गणपति
बप्पा की जनेऊ (यज्ञोपवीत) संस्कार की साबूदाना रंगोली. 63 साल
से साबूदाना की अद्भुत श्री गणेशजी की रंगोली बनाने वाले दुनिया के एकमात्र कलाकार
श्री मोहनकुमार डोडेचा जी की इस साल की अविश्मरणीय रंगोली के दर्शन करवाते है. मुंबई : मुलुंड
पश्चिम के रहने वाले और कच्छ नारायण सरोवर के मूल निवासी श्री गणपति बाप्पा के कला
साधक श्री मोहन कुमार डोडेचा जी साबुदाना रंगोली बनाने वाले वह दुनिया के एकमात्र कलाकार
हैं, हर साल श्री गणपती बप्पा के जीवन की घटनाओ से प्रासंगिक आकृतियां बनाते है, उनके
साथ उनके मित्र भूपेश जोशी, दयाराम हिंडिसोता, अर्चना पालन और डॉ चेतन कोटक जुड़ है। इस साल की रंगोली का
विषय है श्री गणपति बप्पा को जनेऊ (यज्ञोपवीत) संस्कार जिसमे श्री ब्रह्माजी साथ गणेशजी की साबूदाना रंगोली. इस साल 7 (सात) फीट लंबी और 6 (छे)
फीट चौड़ी श्री गणेशजी की रंगोली में लगभग 40 किलोग्राम
साबुदाना का उपयोग किया गया है, जिसे 250 से 300 रंगों के साथ रंगा गया है। जिसमें 900 मानव - घंटे लगे हैं। MEGHJI
K DODECHA RECORDS:-GUINNESS
WORLD RECORDS – 2010, LIMCA
BOOKS OF RECORDS – 2010,UNIQUE
WORLD RECORDS –
2013, INDIA
BOOK OF RECORDS – 2013,ASIA BOOK OF RECORDS – 2013, ELITE
WORLD RECORDS – 2013 WORLD
AMAZING RECORDS – 2014,GOLDEN
BOOK OF WORLD
RECORDS-2014, जिसका लिंक निचे दिया
गया है। अधिक जानकारी के लिए whatsapp पर श्री ध्यान भारत मेघजीभाई
दोदेचा जी से संपर्क कर सकते है : 9320440877
इस साल की रंगोली का
विषय है श्री गणपति बप्पा को जनेऊ (यज्ञोपवीत) संस्कार जिसमे श्री ब्रह्माजी साथ गणेशजी की साबूदाना रंगोली.
MEGHJI
K DODECHA