Thursday, June 30, 2022

मुलुंड कॉलोनी की प्रलंबित नागरी समस्याओं का निवारण करने की मांग को लेकर कांग्रेस का मुलुंड में आंदोलन.

३० जून २०२२मुलुंड ब्लॉक कॉंग्रेस क्रमांक १११ के अध्यक्ष विठ्ठल सातपुते द्वारा मुलुंड कॉलोनी के नागरिकों को लम्बे समय से त्रस्त करती नागरी समस्याओं के निवारण की मांग को लेकर टी विभाग मनपा कार्यालयपर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

 

मुलुंड कॉलोनी में कचरा सफाई, जल जोडणी और शौचालय निर्माण इन समस्याओं को लेकर टी विभाग प्रशासन के पास लगातार अर्जी करने के पश्चात भी कोई कारवाई नहीं हो रही थी ऐसा आरोप सातपुते द्वारा टी विभाग प्रशासन पर किया गया. टी वार्ड कार्यालय के बहार घोषणाबाजी और आंदोलन करने के पश्चात स्थानिक एवं कॉंग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल सहाय्यक आयुक्त चक्रपाणी अल्ले से मिला और उन्हें शिकायतों का ज्ञापन दिया. अल्ले द्वारा शिकायत से सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को तलब करते हुए तुरंत करवाई कर समस्या निवारण के आदेश निर्गमित किये.


जोरदार बारिश के बावजूद मुलुंड कॉलोनी के स्थानीय नागरिक और कॉंग्रेसजन इस आन्दोलन में बड़ी संख्या में सहभागी हुए थे. मुंबई कॉंग्रेस कार्यकारी सदस्य राजेश इंगले, कॉंग्रेस जिल्हाध्यक्ष रॉय मणी, जिल्हा कार्याध्यक्ष उत्तम गीते, ब्लॉक अध्यक्ष करुणानिधी और हरीश गुप्ता, जिल्हा पदाधिकारी निर्मला सोनावणे, दलजित मान, अनिल सिंग, राकेश राघवन, आदी व्यक्ति इस मोर्चा में सातपुते के साथ उपस्थित थे.





Popular Posts

On the 119th anniversary of Swami Vivekananda's death, his message continues to inspire.

  On the 119th anniversary of Swami Vivekananda's death, his message continues to inspire.  His teachings  emphasize the importance of s...