Thursday, January 25, 2024

MULUND में कराची KUTCHI LOHANA TRUST के चीटिंग केस में आरोपियों की बेल र...


मुलुंड में कराची कच्छी लोहाना ट्रस्ट के चीटिंग केस में आरोपियों की बेल रिजेक्ट

मुलुंड मुंबई का बहुचर्चित कराची कच्छी लोहाना ट्रस्ट के चीटिंग केस में लोहाना महाजन को एवं सताए हुए लोगों को बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। इसमें कथित आरोपी वसंत जीवराम मजेठिया और सथिओ की मुलुंड 27 नंबर कोर्ट में सुनवाई के बाद बेल (जमानत याचिका) खारिज हुई है, (रिजेक्ट हुई है।) हमारा अन्य लोगों से निवेदन है कि वह इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराए। इस कार्य में पुलिस एवं हम पत्रकार तत्पर खड़े हैं और आपकी हर मदद करेंगे मार्गदर्शन करेंगे।


Popular Posts