Saturday, October 14, 2023

गणपति मूर्ति विसर्जन यात्रा 1, Ganpati Idol Visarjan





मुंबई मुलुंड में साईं एकता फाउंडेशन जो की हिंदू -मुस्लिम एकता की मिसाल है, जो संस्था सोला साल से गणपति मूर्ति विसर्जन यात्रा में शामिल होने वाले सभी भक्तों को मुफ्त पोहा और अनानस का रस प्रदान करता है। इस संस्था की नीव रखी युवा संस्थापक श्री हनीफ नजबुल खान ने और बड़े हर्षो उल्लास से लोगो की सेवा करते हैं और उनके साथ जुड़े है फिरोझ नजबुल खान, विधि हनीफ खान, भूषण शेलार, हिमेश त्रिवेदी, निशा सुहंदा, गायत्री अत्मारामानी, गुरप्रीत सिंह, और कई अन्य मित्र गण. 


Popular Posts