Tuesday, December 5, 2023

नेताओ और तंत्र की मिलीभगत से जनता के पैसे की बर्बादी जनता परेशान चुनाव से पहले विकास के नाम पर लूट


नगरसेवक और BMC की दादागिरी इतनी बढ़ गई है कोई मरे या जख्मी हो इन्हें कोई फरक नहीं पड़ता,  कोई भी बिल्डिंग का गेट के सामने या कोई भी दुकान के सामने का रास्ता या पगडंडी (FOOTPATH) तोड़ के एक या तिन महीने के लिए बंद करना और हर एक या दो सालमे फूटपाथ तोड़ कर नायेसे बनवाना पब्लिक के टैक्स के पैसे को कैसे लुटना है ये कोई इन से सीखे RCC काम की ३० वर्षकी गारेंटी होती है लेकिन हर साल बनाकर लुटने केलिए कमजोर बनाते है लेकिन पैसा मजबूती का लेते है ताकि सभीको कमीशन देना है फिर छोटे मोटे राजकीय नेता हो या कार्यकर्त्ता हो वो भी बहेती गंगामे हाथ धो लेते है, कभी कभी तो कांट्रैक्टर काम अधुरा छोड़ कर ही भाग जाते है. और ये गत बीस सालो में देखा गया है की चुनाव के  चार पांच  महीने पहेले ही फूटपाथ एवं रोड तोड़ के बनाने का काम चालू किया जाता है ताकि चुनाव में खर्चा करने के लिए पुब्लिक का टैक्स के पैसे से ही चुनाव में खर्चा कर सके फिर पब्लिक को ये कहे सके दोखो हमने ये काम किया है इस लिए हमें वोट दो, लेकिन पब्लिक ये समजती ही नहीं फिर वाही लुटेरो को चुनाव में भारी मतों से वापस लूट ने के लिए जीता देते है, वोट करना तो जरुरी है लेकिन किसे वोट देना है ये सावधानी और समजदारी से वोट करे, ताकि हमारे पैसे से विकास के काम हो चोरी या कमीशन के नहीं

























Popular Posts

Rakesh Shankar Shetty Reflect With Emotion on the Extraordinary Life of Dr. Babulal Singh

In a series of emotional tributes, eminent political leaders, senior social workers, and community dignitaries spoke with deep respect about...