Tuesday, December 26, 2023

बीएमसी और नेतागण के फुटपाथों के नाम पर खेल, #mulundwest #mybmc


महानगरपालिका (बीएमसी) और नेतागण हर साल सीमेंट-कांक्रीट से बने फुटपाथों को तोड़कर नए से बनाते हैं, जिससे उन्हें काफी कमाई होती है। इस दौरान, वहां निवास करने वाले जनता को बिल्डिंग में आवा - गमन में मुश्किलें आती है और दुकानों के व्यापारी अपना व्यापार नहीं कर पाते हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा, फुटपाथ के पास जमीन के नीचे पानी और गैस की पाइपलाइनें और बिजली के केबल होते हैं, जिन्हें कोंत्राक्टार के तोड़ने से भारतीय नागरिकों को कई परेशानी से गुजरना पड़ता हैछायाचित्र में आप देख सकते है ये मुलुंड पश्चिम झवर रोड का दृश्य है


Monday, December 25, 2023

T Ward की बदहाली फुटपाथ पर राज करते स्वेटर विक्रेता, When BMC will take...


T Ward की बदहाली : फुटपाथ पर राज करते स्वेटर विक्रेताWhen BMC will take action on then.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के टी वार्ड में फुटपाथ पर अनधिकृत रूप से कब्जा कर बैठे इन स्वेटर विक्रेताओं के खिलाफ बीएमसी द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? क्या संबंधित अधिकारी इस मामले पर गंभीरता से ध्यान देकर उचित कदम उठाएंगे?


Wednesday, December 6, 2023

मिचॉन्ग चक्रीवादळाने तामिळनाडूत कहर केला, घरात पाणी घुसले


मिचॉन्ग चक्रीवादळाने तामिळनाडूत कहर केला, घरात पाणी घुसले.

Cyclone Michaung in Chennai

 

https://youtu.be/KSqdBc6siOw

 

मिचॉन्ग चक्रीवादळ तामिळनाडूच्या किनारी जिल्ह्यांमध्ये कहर करत आहे. ह्याची लाईव्ह कावरेज आपल्या मुलुंडच्या माझे मित्र ऍडव्होकेट सतीश मंडे जी, मुसळधार पावसामुळे अनेक घरांमध्ये पाणी शिरले असून रस्ते पाण्याखाली गेले आहेत.  काही भागात लोकांना वाहतुकीसाठी बोटींचा सहारा घ्यावा लागतो.


Tuesday, December 5, 2023

नेताओ और तंत्र की मिलीभगत से जनता के पैसे की बर्बादी जनता परेशान चुनाव से पहले विकास के नाम पर लूट


नगरसेवक और BMC की दादागिरी इतनी बढ़ गई है कोई मरे या जख्मी हो इन्हें कोई फरक नहीं पड़ता,  कोई भी बिल्डिंग का गेट के सामने या कोई भी दुकान के सामने का रास्ता या पगडंडी (FOOTPATH) तोड़ के एक या तिन महीने के लिए बंद करना और हर एक या दो सालमे फूटपाथ तोड़ कर नायेसे बनवाना पब्लिक के टैक्स के पैसे को कैसे लुटना है ये कोई इन से सीखे RCC काम की ३० वर्षकी गारेंटी होती है लेकिन हर साल बनाकर लुटने केलिए कमजोर बनाते है लेकिन पैसा मजबूती का लेते है ताकि सभीको कमीशन देना है फिर छोटे मोटे राजकीय नेता हो या कार्यकर्त्ता हो वो भी बहेती गंगामे हाथ धो लेते है, कभी कभी तो कांट्रैक्टर काम अधुरा छोड़ कर ही भाग जाते है. और ये गत बीस सालो में देखा गया है की चुनाव के  चार पांच  महीने पहेले ही फूटपाथ एवं रोड तोड़ के बनाने का काम चालू किया जाता है ताकि चुनाव में खर्चा करने के लिए पुब्लिक का टैक्स के पैसे से ही चुनाव में खर्चा कर सके फिर पब्लिक को ये कहे सके दोखो हमने ये काम किया है इस लिए हमें वोट दो, लेकिन पब्लिक ये समजती ही नहीं फिर वाही लुटेरो को चुनाव में भारी मतों से वापस लूट ने के लिए जीता देते है, वोट करना तो जरुरी है लेकिन किसे वोट देना है ये सावधानी और समजदारी से वोट करे, ताकि हमारे पैसे से विकास के काम हो चोरी या कमीशन के नहीं

























Popular Posts

On the 119th anniversary of Swami Vivekananda's death, his message continues to inspire.

  On the 119th anniversary of Swami Vivekananda's death, his message continues to inspire.  His teachings  emphasize the importance of s...