Thursday, August 6, 2020

Heavy Rain in Mumbai, a tree fall on railway line high tension wire and ...

रक्षा बंधन कि पूर्वसंध्या पर मुंबई कांग्रेस कर्यकर्ताओने सच्चे रक्षकों (कोविड योद्धा) के हाथों में राखी बांधकर मुलुंड में किया सन्मान.



रविवार २ अगस्त २०२०, मुलुंडमुंबई - परंपरागत रूप से अपने भाई को बहन राखी बांधती है, लेकिन आज पुरुषों के साथमहिला नर्सेसडॉकटरपुलिसकर्मियोने रक्षक होने का कर्तव्य निभाया है. इसी कर्तव्यदक्षता का सन्मान करते हुए रक्षा बंधन के पूर्व संध्या में पुरुष कांग्रेसी कर्यकर्ताओने महिला वैद्यकीय पथकों को और महिला कर्यकर्ताओने पुरुषों को राखी बांधकर इस रक्षकों का सन्मान किया. मुंबई के मुलुंड पूर्व मिठागर कोविड सेंटर में यह उपक्रम संपन्न हुआ. आज अभूतपूर्व ऐसी कोरोना महामारी के काल में कोरोनासे लड़ कर और कोरोनाग्रस्तों का इलाज करने वाले कोविड योद्धा यही वास्तव में समाज के सच्चे रक्षकहैं”, ऐसी भावना राजेश इंगले (महासचिव, ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस कमिटी) ने व्यक्त की. राजेश इंगले णे इस उपक्रम का आयोजन स्थानीय कांग्रेसी नेता उत्तम गिते, विठ्ठल सातपुतेश्रीकृष्ण कांबले, संतोष गांवकर, बिंदू पांडे, पूनम सोनी, पूर्णिमा राय, लता सिंग, मोकिम खान, अनिल सिंग, अमित जाधव, संजय झा, अशोक गायकवाडराहुल मौर्य के साथ मिलकर किया.












Popular Posts

Rakesh Shankar Shetty Reflect With Emotion on the Extraordinary Life of Dr. Babulal Singh

In a series of emotional tributes, eminent political leaders, senior social workers, and community dignitaries spoke with deep respect about...