Thursday, July 11, 2024

मुलुंड के बी एम सी जिम में बजरंगबली का चमत्कार चोरी हुए 150 किलो के डम...


"मुलुंड के बी.एम.सी. जिम में बजरंगबली का चमत्कार : चोरी हुए 150 किलो के डम्बेल्स 24 घंटे में वापस लौटे"

मुलुंड पश्चिम स्थित स्वप्ना नगरी के बी.एम.सी. के सरदार प्रतापसिंह उद्यान में, ऊपर श्री हनुमान मंदिर के पास, श्री छत्रपति शिवाजी ट्रस्ट द्वारा संचालित बी.एम.सी. का जिम है। वहां १० जुलाई २०२४ को ताला तोड़कर जिम से १५० किलो के डम्बेल्स चोरी हो गए थे। इस घटना की शिकायत मुलुंड पुलिस में दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की।

चमत्कारी ढंग से, अगले दिन सुबह यानी ११ जुलाई २०२४ को सुबह ६ बजे, जब जिम के कोच अजित पालंडे पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि जिम के दरवाजे के बाहर चार बोरियां पड़ी थीं। जब उन्होंने इन बोरियों को खोला, तो उन्हें चोरी हुए सारे डम्बेल्स मिल गए।

यह एक चमत्कार से कम नहीं है कि श्री रामदूत बजरंगबली जी की छत्रछाया में चल रहे इस जिम से चोरी का सामान मात्र २४ घंटे के भीतर वापस आ गया। अब सोचने वाली बात यह है कि चोरों के साथ ऐसा क्या हुआ कि वे चुराया हुआ सामान वापस रखने पर मजबूर हो गए।

Popular Posts

On the 119th anniversary of Swami Vivekananda's death, his message continues to inspire.

  On the 119th anniversary of Swami Vivekananda's death, his message continues to inspire.  His teachings  emphasize the importance of s...