Wednesday, January 24, 2024

श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा निमित्त बिलेश्वर महादेव मंदिर मुलुंड...


श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा निमित्त बिलेश्वर महादेव मंदिर  मुलुंड पश्चिम पांच रस्ता में महोत्सव मनाया गया.


MULUND SANT SHRI JALARAM BAPPA MARKET के सभासद द्वारा श्री अयोध्या राम म...


मुलुंड संत श्री जलाराम बाप्पा मार्केट के सभासद द्वारा श्री अयोध्या राम मंदिर उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया.

जय श्री राम 

उत्सव के बारे में श्री जलाराम बाप्पा मार्केट के सदस्य श्री विनोद बाविस्कर जी ने पीएनआर न्यूज़ को मुलाकात में बताया कि, यह उत्सव हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर था। हम सभी चाहते थे कि इस अवसर को बड़े धूमधाम से मनाया जाए। श्री बाविस्कर जी ने आगे कहा कि, उत्सव में भजन-कीर्तन, भव्य शोभायात्रा और महा आरती का आयोजन किया गया। श्री बाविस्कर जी ने कहा कि, "हम इस महोत्सव के माध्यम से यह संदेश देना चाहते है कि श्री राम हमारे सभी के लिए आदर्श हैं। हम सभी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।"


Popular Posts