Sunday, August 29, 2021

शासन आदेश के बावजूद शिक्षा शुल्क में १५ प्रतिशत राहत नहीं मिलने की शिकायतों के बाद मुंबई कांग्रेस द्वारा प्रायवेट स्कूलों में शासन निर्णय वितरण की मुहीम.

मुलुंड : प्रायवेट स्कूलों द्वारा शासन आदेश का अमल नहीं होने की शिकायतें मिलने पर मुलुंड के सभी प्रायवेट स्कूलों में मुंबई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा जारी, शैक्षणिक वर्ष २०२१-२०२२ में स्कूली छात्रों को शालेय शिक्षा शुल्क में १५ प्रतिशत छुट निर्देशित करनेवाला शासन निर्णय वितरीत किया. शुल्क में छूट के आलावा शासन निर्णय में स्कुल द्वारा, शालेय शुल्क ना भरने वाले छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा, परीक्षा, रिजल्ट या लिविंग सर्टिफिकेट रोकना, आदि पर प्रतिबन्ध लगाया गया है.

“मुंबई कांग्रेस के शिष्टमंडल ने इस मुहीम के दौरान स्कूल प्रमुख, प्रशासकों से मिलकर उन्हें शासन निर्णय के साथ निवेदन सौंपते हुए संवेदनशीलता से उस शासन निर्णय का अनुपालन करने की विनंती की.” ऐसा इस मुहीम का नेतृत्व करने वाले मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी सदस्य राजेश इंगले ने बताया.

अहवाल प्रस्तुति 

उपरोक्त मुहीम और प्राप्त जानकारी के विषय का एक विस्तृत अहवाल बनाकर राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री प्रोफ़ेसर वर्षा गायकवाड और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप को सौंपकर दोषी स्कूलों पर कारवाई की मांग की जायेगी ऐसा   प्रतिपादन राजेश इंगले द्वारा किया गया.

सहभाग

मुलुंड के लगभग ३५ प्रायवेट स्कूलों के दौरा करते हुए इस मुहीम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में राजेश इंगले के साथ संतोष सोनावने, संजय घरत, धर्मेश सोनी, अनिल सिंग, मुकीम खान, मधु पटेल और राहुल मौर्या  यह कांग्रेसी सहभागी थे.










 

Sunday, August 15, 2021

75TH INDEPENDENCE DAY FLAG HOISTING MULUND COURT

मुलुंड कोर्ट के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया


१५ अगस्त २०२१ मुलुंड - मुंबई : (१५ अगस्त) का दिन भारत में हर वर्ष स्वातंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष भी देश में 75वां स्वातंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. मुलुंड में आज उत्साह के वातावरण में सभी स्कुलो में, कई सोसायटियो, सरकारी दफ्तरों में और स्थानिक पुलिस थाने एवं मुलुंड कोर्ट के प्रांगण में स्वातंत्रता दिवस मनाया गया, मुलुंड कोर्ट के प्रांगण में कुर्ला तेहेसिलदार के प्रान्त (एस.डी.एम्.) श्री पद्माकर रोकड़े जी एवं मुलुंड - कुर्ला तेहेसिलदार श्री संदीप थोरात जी के हांथों ध्वजारोहण किया गया, इस समय मुलुंड पोलिस स्टाफ, मुलुंड तेहेसिलदार कार्यालय एवं कोर्ट कर्मचारी, नागरिक और कई बच्चे उपस्थित थे और इस अवसर पर प्रान्त (एस.डी.एम्.) श्री पद्माकर रोकड़े जी के हाथो मुलुंड तेहेसिलदार कार्यालय एवं कोर्ट कर्मचारीयो को कोरोना योद्धा से सन्मान किया गया.

श्री विनोद रमेश पाटील, यांच्या मुलुंड(पश्चिम) जनसंपर्क कार्यालय येथे ध्वजारोहणाचा कार्यक्रम पार पडला


आज सकाळी ८.४५ वाजता श्री विनोद रमेश पाटील, उपाध्यक्ष- भाजप, ईशान्य मुंबई यांच्या मुलुंड(पश्चिम) जनसंपर्क कार्यालय येथे भाजपा पक्षाच्या अमृतमहोत्सवी स्वातंत्र्यदिन साजरा करण्यात आला. महाराष्ट्रातील भाजप खासदारांचे प्रतोद तथा खासदार मनोज किशोर कोटक यांच्या हस्ते ध्वजारोहणाचा कार्यक्रम पार पडला. याप्रसंगी नगरसेवक प्रकाश गंगाधरे, नगरसेविका रजनी केणी व अन्य पदाधिकारी यांच्यासह जनसमुदाय उपस्थित होता. अमृतमहोत्सवी स्वातंत्र्य दिनाचे राष्ट्रगीत गाताना सर्वांचाच ऊर देशभक्तीने भरुन आला होता. यावेळी खासदार मनोज कोटक यांच्यासह विनोद रमेश पाटील यांनी उपस्थितांना स्वातंत्र्यदिनाच्या शुभेच्छा दिल्या.

75TH INDEPENDENCE DAY FLAG HOISTING AT MULUND POLICE STATION

ON THE 75TH INDEPENCENCE DAY WITH MULUND SR. PI. SHREE VIJAY DHONDIBA BHISE - JAY HIND


 

रोड पर 12 feet का बड़ा गड्ढा कोई जान माल की हानी नहीं Part 7

Friday, August 13, 2021

रोड पर 12 feet का बड़ा गड्ढा कोई जान माल की हानी नहीं Part 1


रोड पर 12 feet का बड़ा गड्ढा कोई जान-माल की हानी नहीं.

यह दिखाता है BMC का काम... जुलेलाल मंदिर के करीब, गुरु गोविंद सिंह मार्ग, मुलुंड कॉलोनी, मुलुंड पश्चिम में रोड पर 12 feet का बड़ा गड्ढा होगया है. ये एक बहोत बड़ी दुर्घटना है.


Friday, August 6, 2021

म्हाडाच्या नवीन घरांच्या लॉटरी संदर्भातील पत्रकार परिषद

म्हाडाच्या नवीन घरांच्या लॉटरी संदर्भातील पत्रकार परिषद

महाराष्ट्र राज्याचे गृहनिर्माणमंत्री

आणि कळवा - मुंब्रा विधानसभा मतदारसंघाचे आमदार डॉ. श्री. जितेंद्र आव्हाड


Popular Posts

Mulund Vidya Mandir Renamed as D.K. Mhatre Mulund Vidya Mandir: Honoring a Legacy of Inclusive Education

Establishment and Vision Mulund Vidya Mandir, established in 1957 by D.K. Mhatre Guruji (Damodar Kashinath Mhatre), stands as a beacon of ed...