मुलुंड में कल देर रात को स्लम में एक महिला को सास लेने में दिक्कत होने लगी तब वो घर से बाहर फुटपाथ पर आकर बैठ गयी ताकि खुले माहौल में अछे से सास ले सके। ये लक्षण देख कर किसीने 100 नम्बर पर इत्तला करतेही पोलिस और एम्बुलेंस आ पहुचे और उस महिला को अस्पताल ले जाया गया और उनका रिपोर्ट कोविड 19 पोसिटिव आया है। और वो जहा रहते थे वो मुहल्ला कोरंटीन कर दिया गया है।
कृपया अगर आप को घरके बाहर जाना जरूरी हो तो सुरक्षा के सारे नियमों का पालन करे।