Wednesday, May 13, 2020

सावधान किसीभी विज्ञापन को क्लिक करने से पहले अवश्य ये बाते ध्यान रखें।

दोस्तों इस लॉकडाउन में सभी भारतीय अपना ज्यादातर समय मोबाइल में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और कई सोशल मीडिया पर बिता रहे है. ऐसेमें आपने देखा होगा कि अचानक कई वेबसाइट की ऑफर के विज्ञापन आप के सामने आते है और आप उसे क्लिक करके उसका धंधा बढ़ते है. लेकिन क्या आपको पता है 90 फीसदी विज्ञापन अमेरिका से है?

जब अमेरिका से लोग उनका व्यापार बढ़ाने के लिए भारत मे विज्ञापन कर सकते है, तो हम भारतीय क्यो नही?

कोईभी वेबसाइट देखे तो क्लिक करने से पहले देखे ये वेबसाइट भारतीय है, या विदेशी. 
मगर इसे पहचाने कैसे? यह बिलकुल आसान है
whoisdomain.com पर जाइये, उस विज्ञापन की वेबसाइट का नाम लिखे और उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करे.

ये तो हुई व्यापार की बात

कई विज्ञापन बड़े बड़े ऑफर देते है, जैसे कि, अभी क्लिक करे आजका आखरी दिन है, इस बड़ी ऑफ़र का. और कई लोग लालच में आकर क्लिक करते है, उन साइबर क्राइम चोरो को अपना सारा डिटेल दे बैठते है और अपना सब कुछ गवा बैठते है.

किसी भी विज्ञापन कि ऑफरपर क्लिक करने से पहले उसकी जानकारी लें, और उसके बाद ही अगर आप को लगे के इसे क्लिक करना सुरक्षित है, तभी आगे बढ़े, वरना ब्लॉक कर दें.

Popular Posts

On the 119th anniversary of Swami Vivekananda's death, his message continues to inspire.

  On the 119th anniversary of Swami Vivekananda's death, his message continues to inspire.  His teachings  emphasize the importance of s...