Tuesday, August 15, 2023

मुलुंड पुलिस स्टेशन में ध्वजारोहण


मुंबई, 15 अगस्त 2023: भारत के आजादिका अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह 7:30 बजे मुलुंड पुलिस स्टेशन में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ईशान्य मुंबई के सांसद मनोज कोटक और झोन 7 के डीसीपी पुरुषोत्तम कराड ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर मुलुंड के एसीपी रविंद्र दलवी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कांतिलाल दादाराम कोथिबिरे और सभी सम्माननीय नागरिकों के साथ सभी राजकीय नेता, कार्यकर्ता और पत्रकार उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने मिलकर देशभक्ति के गीत गाए और देश के लिए एकजुटता का संकल्प लिया.


मुलुंड कोर्ट के प्रांगण में ध्वजारोहण, Flag Hosting


मुंबई, 15 अगस्त 2023: भारत के आजादिका अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह 9:30 बजे मुलुंड कोर्ट के प्रांगण में कुर्ला तेहेसिलदार के प्रान्त (एस.डी.एम्.) मा. उपविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश संकपाल जी के हांथों ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं राज्यगान गाया गया, इस समय मुलुंड - कुर्ला तेहेसिलदार श्री दीपक गायकवाड जी, माननीय निवासी नायब तहसीलदार श्रीमती कल्याणी कदम, माननीय महसूल नायब तहसीलदार श्रीमती अवंती मयेकर, मुलुंड पोलिस स्टाफ, मुलुंड तेहेसिलदार मंडल अधिकारियों, तलाठी एवं समस्त कार्यालय स्टाफ, पाठी राखा प्रतिष्ठान से श्री केशव जोशी, मुलुंड कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य वकील, नागरिक  के साथ सभी राजकीय नेता, कार्यकर्ता, पत्रकार  और कई स्कूल के बच्चे उपस्थित थे.

आज मुलुंड कुर्ला तहसील के अंतर्गत 14 तृतीय पंथी को संजय गांधी निराधार योजना का लाभार्थी आदेश पत्र वितरण किया गया पाठीराखा प्रतिष्ठान संस्थापक अध्यक्ष केशव मधुकर जोशी के प्रयास को सफलता हसिल हुई

Popular Posts

Major Accident Averted in Mulund West — Huge Tree Branch Breaks Outside Veena Nagar Gate, No Casualties Reported

  मुलुंड पश्चिम में बड़ा हादसा टला, मुलुंड पश्चिम वीणा नगर गेट के बाहर में पुराने वृक्ष की विशाल शाखा टूटी , कोई जानहानि नहीं मुलुंड पश्चिम ...