Tuesday, December 26, 2023

बीएमसी और नेतागण के फुटपाथों के नाम पर खेल, #mulundwest #mybmc


महानगरपालिका (बीएमसी) और नेतागण हर साल सीमेंट-कांक्रीट से बने फुटपाथों को तोड़कर नए से बनाते हैं, जिससे उन्हें काफी कमाई होती है। इस दौरान, वहां निवास करने वाले जनता को बिल्डिंग में आवा - गमन में मुश्किलें आती है और दुकानों के व्यापारी अपना व्यापार नहीं कर पाते हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा, फुटपाथ के पास जमीन के नीचे पानी और गैस की पाइपलाइनें और बिजली के केबल होते हैं, जिन्हें कोंत्राक्टार के तोड़ने से भारतीय नागरिकों को कई परेशानी से गुजरना पड़ता हैछायाचित्र में आप देख सकते है ये मुलुंड पश्चिम झवर रोड का दृश्य है


No comments:

Popular Posts

What If India Bans Social Media? Life Without Google, YouTube, WhatsApp and Instagram, Facebook

  https://youtu.be/IicXjHeDS50 अगर भारत में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध: गूगल , यूट्यूब , वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम... के बिना जीवन कैसा हो...