Friday, February 24, 2023

सावधान सावधान Alert Alert

दोस्तो गत कुछ वर्षोमे ये देखा गया है कई लोगों को बड़े बड़े ऑफिसर, अभिनेता एवम अभिनेत्री, सेलिब्रिटी, बड़े नेता, प्रख्यात पोलिस अधिकारी, प्रख्यात पत्रकार और न जाने कितने लोगो के fack फेक नए फेसबुक खातों से फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है , लेकिन बहोत हो काम लोग उस अकॉन्ट की जांच करते है और ठगाई से बचते है। लेकिन बाकी सभी लोग खुश होकर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार लेते है और फस जाते है। वो चोर जिसने ये फेक खाता खोला है उससे कोइना कोई खुदका या दूसरों का नोकसान ही कर लेते है। क्योंकि स्वीकार करने वालों को ये भी दिखता है की उनके mutual friends भी इनके फ्रेंड कई इस लिए जल्द ही विश्वास करके रिक्वेस्ट स्वीकार करते हैं।

किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलने pr ye अवश्य जांच ले या अगर आपके पास उनका संपर्क नंबर है तो पूछ लीजिए की भाई ये Facebook account का लिंक और स्क्रीन शूट भेज रहा हल्का ये आपका अधिकृत अकांट है तो स्वीकार करू।

मैं हम्मेशा पूछ लेता हु ताकि मैं और मेरे मित्र कही फेक अकाउंट में फेस नही।

आपभी चेक कारियो।

No comments:

Popular Posts

What If India Bans Social Media? Life Without Google, YouTube, WhatsApp and Instagram, Facebook

  https://youtu.be/IicXjHeDS50 अगर भारत में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध: गूगल , यूट्यूब , वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम... के बिना जीवन कैसा हो...