Friday, October 20, 2023

पुलिस और प्रशासन का सैयाम का दुरुपयोग


मुलुंड परिसरों में बिल्डर और डेवलपर की दादागिरी नियमों को ताक पे रख के खुले आम प्रशासन और पब्लिक की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसका अंदाजा प्रशासन को भी है और पुलिस को भी है फिर भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती जिसका खामियाजा बड़े हादसे के स्वरूप जनता को हर वक्त भुगतना पड़ता है, इसकी गंभीरता की नोंद लेते हुए हमारी तरफ से प्रशासन और पुलिस को विनती है कि ऐसे लोगों पर त्वरित दंडनीय व सजा पत्र कार्यवाही होनी चाहिए।

No comments:

Popular Posts

“70 वर्षीय लीलाबाई पिपरिया के साथ अपने ही बेटों ने की धोखाधड़ी – एक माँ ...

“70 वर्षीय लीलाबाई पिपरिया के साथ अपने ही बेटों ने की धोखाधड़ी – एक माँ की न्याय के लिए गुहार ! ” मुंबई , 24 अक्टूबर 20...