Tuesday, January 23, 2024

श्री RAM जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा निमित्त मुलुंड में दो दिवसीय महोत्सव ...


महोत्सव के बारे में श्री कच्छी लोहाना महाजन मुलुंड की मेनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती मायाबेन गिरिश कोठारी ने पीएनआर न्यूज़ से कहा कि, "यह महोत्सव हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर था। हम सभी चाहते थे कि इस अवसर को बड़े धूमधाम से मनाया जाए। इसलिए हमने दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया।" श्रीमती कोठारी ने आगे कहा कि, "महोत्सव में भजन-कीर्तन, रामायण पाठ, भंडारा, और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। महोत्सव में हजारों लोगों ने भाग लिया। सभी लोगों ने महोत्सव का आनंद लिया।" श्रीमती कोठारी ने कहा कि, "हम इस महोत्सव के माध्यम से यह संदेश देना चाहते थे कि श्री राम हमारे सभी के लिए आदर्श हैं। हम सभी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।"


No comments:

Popular Posts