Sunday, January 10, 2021

मुलुंड (प) स्तिथ तेरावाला बिल्डिंग को धोका दायक घोषित करनेके बावजूद, होरहे अनाधिकृत बांधकाम

मनपा 'टी' विभाग द्वारा, जिस बिल्डिंग को पिछले कई सालों से जर्जरीत  इमारत की नोटिस दी गयी हुई  है  उसको  दरकिनार करके और उसमें रह रहे लोगोकी जान माल की पर्वा किये बगैर तेरावाला बुलडिंग के मकान मालिक खुद के नफे फायदे के लिए घर मे से दुकान में तपदिल करने का कार्य एवम बिल्डिंग का पुराना बांधकाम जिसमे जो स्थम्ब पे इमारत खड़ी है उसे तोड़ा गया है और इमारत को खड़ी करने में बांधी गई दीवारे और इमारत के चारो तरफ से खड़ी की गई सुरक्षा दीवार (compound wall)  को भी पूरी तरह से नष्ट करदिया गया है, जिसका भुगतान इमारत में रह रहे लोगो की जान  माल गवाहक़े  भुगतना पड़ेगा जो धोके को मनपा और सरकारी कर्मचारी एवम चुने हुऐ प्रतिनिधि आँख आड़े कान कर रहे है (Niglet), जिसका विचार आतेही मुलुंड की जनता एवम हम शत-बंध  (गभरा)  जाते है  तो  हमारी मनपा और सरकारी कर्मचारी एवम जनप्रतिनिधियों से बिनती है के ये बड़े हादसे को होने से टाला जाय और ऐसा अमानुश्किय कृत्य करने वाले लोगो पे सख्त एवम दंडनीय कार्यवाही की जाय.....?

No comments:

Popular Posts

🔥 Special Offers for Advertisers

  🌟 Honoured to Attend | Times Impact Business Seminar 🌟 Had the privilege of attending the Times Impact Business Seminar on Saturday, 2...