Sunday, July 16, 2023

"RTO's Speed Testing Initiative Promotes Road Safety"


The Regional Transport Office (RTO) is taking road safety seriously by conducting speed testing. With the aim of curbing reckless driving, RTO officials are actively monitoring vehicles to ensure they adhere to speed limits. This initiative aims to enhance road safety and reduce the risk of accidents caused by over-speeding.




 

Thursday, July 13, 2023

सप्तश्रृंगी देवीचे दर्शन घेऊन परतणाऱ्या भाविकांच्या बसला अपघात झाला. सप्तश्रृंगी गडाच्या घाटात गणपती टप्प्यावरुन बस दरीत कोसळली

सप्तश्रृंगी गडाच्या घाटात गणपती टप्प्यावरुन बस दरीत कोसळली बुधवार 12 जुलै 2023 पहाटे साडेसहा - पावणेसात वाजताच्या सुमारास हा अपघात झाला. सप्तश्रृंगी गडावरुन बुलढाण्यातील खामगाव येथे जात असताना बस दरीत कोसळली. खामगाव डेपोची एसटी बस अपघातग्रस्त झाली. यावेळी बसमध्ये २२ जण प्रवास करत होते. त्यातून ड्रायव्हर आणि एक महिला चा मृतयु जल्याच कळते आणि इतर प्रवासी यांचा चमत्कारिक बचाव झाला आहे. पावसाळ्यामुळे वादळ असल्यामुळे वळण दिसल नसल्याने बस दरीत 400 फोट खाली अशी पडली की जस परेसुत लाऊन उतरली किव्हा सप्तश्रृंगी देवी नेच बस दरीत पडत असल्यास उचलून खाली ठेवली, सप्तशृंगी देवी चे अनेक चमत्कार आहेत त्यात हा एक नवीन चमत्कार बस मधल्या बहुतांश प्रवासी यांचे जीव वाचले तर ते आई सप्तश्रृंगी देवीच्या आशीर्वादानेच.


An accident occurred of bus in whish devotees who were returning after Darshan of Maa Saptashringi Devi. The bus fell into the valley from the Ganapati ghat in Saptsringi Gadh on Wednesday 12th July 2023 this accident took place around 6:30 am to 6:45 am. The bus fell into the valley while going from Saptasringi Gadh to Khamgaon in Buldhana. ST bus of Khamgaon depot met with an accident. At this time 22 people were travelling in the bus. The driver and a woman died after taking them to hospital and the other passengers were miraculously saved. Because of the storm due to rain no one can see the road ahead, the bus fell 400 feet down in the valley, when the bus fell 400 feet, may be then Saptsringi Devi picked up the bus and kept it down when it was falling into the valley, there are many miracles of Saptshringi Devi, this is a new miracle that saved the lives of most of the passengers in the bus.


Thursday, June 22, 2023

Yoga Day celebration at Mulund Kalidas Gymnasium

Fitness enthusiasts at the Brihanmumbai Mahanagarpalika's Brihanmumbai Krida and Lalitkala Pratishan gymnasium celebrated World Yoga Day on June 21. The fitness freaks who workout daily on different cardio equipments to remain, fit came together to encourage our cultural practice of Yoga in presence of the gym trainers.

Sunday, June 11, 2023

घर में फैली रासायनिक कालीख के साम्राज्य की वजह से पालतू कुत्ती को हुई किडनी के बीमारी.

मुलुंड के श्वान पालक का आरोप है के पड़ोस में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य से उत्पन्न होनेवाले रासायनिक प्रदूषण की वजह से ऐसा हुआ. मनपा और प्रदुषण नियंत्रण विभाग से की शिकायत.

पिस्ती एक प्यारी पोमेरेनियन पालतू श्वान (कुत्ती) है जिसका किडनी की बीमारी से ग्रस्त होने की वजह से इलाज चल रहा है. उसके मुलुंड के निवासस्थान के नजदीक जारी बिल्डिंग के पुनर्निर्माण कार्य से निर्माण होती सीमेंट की धुल और काले रंग की घातक रासायनिक पावडर का श्वसन और मुह से उसके शरीर में प्रवेश कर गया है जिसकी वजह से उसकी किडनिया ख़राब हो गयी है. पिस्ती के पालक ओबेरॉय परिवार के सदस्यों को इस घटना की वजह से बड़ा मानसिक आघात पहुंचा है. परिवार के चार सदस्य और पिस्ती ऐसा यह ओबेरॉय परिवार के मुलुंड पश्चिम के दो बेडरूम के प्रसन्न वातावरण के घर में पिछले छह महीनों से कालिख फ़ैल गयी है और घर में अँधेरा छाया हुआ है. रोज घर के हर कोने में काली धुल जमा हो रही है. परदे, घर का सामन और साफ़ सुथरे कपडे भी काले पड रहें हैं. हाथ, पैर और शरीर के विभिन्न अंगो को चिपकते काले द्रव्य से छुटकारा पाने के लिए शरीर पर जोरों से साबुन घिसना पड़ता है. रहस्यमयी कालिख की वजह से पिस्ती को किडनी की बीमारी से जुंझ रही है और इसी वजह से अब ओबेरॉय परिवार भी अपने स्वास्थय को लेकर चिंतित है.“हमारी पिस्ती चुलबुली और चंचल है लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसके शारीर के सफ़ेद मुलायम बाल रूखे और मैले दिखने लगे और कुछ दिनों बाद वह रंग गहरा गाढ़ा होने लगा. पड़ोस में चल रहे बिल्डिंग के पुनर्निर्माण के काम के दौरान उत्पान्न होनेवाली धुल मिटटी की वजह से ऐसा हो रहा है यह हम जानते थे. लगातार घर की साफसफाई (Deep Cleaning) और पिस्ती को नहलाने और नियमित ग्रुमिंग करने के बावजूद उसका शरीर पहले जैसा सफ़ेद नहीं हो रहा था. कुछ अवधि के बाद पिस्ती बहुत सुस्त रहने लगी, उसका वजन घटने लगा, और कमजोर दिखने लगी. इसी वजह से हम पिस्ती को उसके पशु चिकित्सक के पास ले गए. डॉक्टर भी उसके रंग और तबियत को देखकर हैरान रह गये और तत्काल उसके टेस्ट करवाए. टेस्ट के बाद पता चला के हमारे घर की धुल और रासायनिक कालिख श्वसन क्रिया और चाटने के माध्यम से उसके शारीर में प्रवेश कर गयी है जिसकी वजह से उसकी किडनीयां ख़राब हो गयी है”. ऐसा पिस्ती की पालक श्रीमती अमरजित कौर ओबेरॉय ने बताया.“हमारे घर के नजदीकी परिसर में बहुतसी पुरानी बिल्डिंगों के पुनर्निर्माण का कार्य जोरों से चल रहा है और कई निर्माणधीन बिल्डिंगों का काम पूरा हो चूका है. इस वजह से पुनर्निर्माण और विकासकार्यों के चलते आवाज और वायु प्रदुषण होना स्वाभाविक है और इससे हमें परहेज भी नहीं हैं. पड़ोस में कई बिल्डिंगें गिराई गयी और बनायी गयी है लेकिन इस प्रकार की असुविधा का सामना हमें कभी नहीं करना पड़ा. प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का इतना उल्लंघन और सफाई के दौरान धुल मिटटी और घातक रसायन युक्त पावडर का निपटारा करने के गलत तरीके की वजह से ऐसे दुष्परिणामों का सामना हमें करना पड रहा है. इसी वजह से हमारे घर में धुल और कालिख का साम्राज्य फैला हुआ है और हमारी पिस्ती की किडनियां ख़राब हुई है. पिस्ती के साथ हम सभी घर के सदस्य इसी वातावरण में दिनरात सांस ले रहें है और हमारे शरीरों में भी यह घातक रसायन प्रवेश कर गया होगा जिसका दुष्परिणाम भविष्य में हमें भी सहना पड सकता है”, ऐसी चिंता अमरजीत ने व्यक्त की.पिस्ती का इलाज करनेवाले वरिष्ठ पशुवैध डॉ. उमेश करकरे का कहना है, “पिस्ती एक वयस्क श्वान है औए श्वसन और मुह से कंस्ट्रक्शन के लिए इस्तेमाल रासायनिक सामग्री का उसके शारीर में प्रवेश होने की वजह से उसका मुत्रपिंड / किडनी ख़राब हुआ है. उक्त प्रदूषित सामग्री सिमेंट, रासायनिक द्रव्य, असबेस्टोस में से कुछ भी हो सकता है. श्वसन और मुह से सेवन की वजह से ऐसे प्रदूषित द्रव्यों का शारीर में प्रवेश होना प्राणियों के साथ मानवी शारीर के लिए भी प्राणघातक है. इसलिए ओबेरॉय परिवार के साथ उनके बिल्डिंग में रहने वाले सदस्योने, विशेषतः जेष्ठ नागरिकों, ने इस विषय में सावधानी बरतनी चाहिए”. अमरजित कौर ओबेरॉय ने स्थानिय मनपा कार्यालय (टी विभाग) और प्रदूषण नियंत्रण विभाग सायन के कार्यालयों में इस विषय में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन अभी तक संबंधित विभागों से कोई प्रतिसाद नहीं मिला ऐसा उनका कहना है. मानव की तुलना में प्राणियो की रोगप्रतिकारशक्ती कम होती है और ऐसे मामलों में उनके स्वास्थ्य पर तत्काल और गंभीर परिणाम होना स्वाभाविक है. मानवी शरीर में ऐसे प्रदुषण के दुष्परिणाम दीर्घ अंतराल के बाद सामने आते हैं . मुंबई में प्रदुषण नियमों का उल्लंघन करनेवाले ऐसे निरंकुश विकास कार्य की मार झेल रहे मूक भटके और पालतू जानवरों के अनगिनत घटनाएं होने की संभावना है.

Friday, June 9, 2023

ठाणे में बहू चर्चित रंगोली साड़ी और शावी साड़ी शोरुम के मालिकों द्वारा एक व्यापारी को अगवाह करके येउर के बंगलेमे नग्न करके ६ लोगो ने मिलकर बेरहमी से दो घंटे मारते रहे.

ठाणे में बहू चर्चित रंगोली साड़ी और शावी साड़ी शोरुम के मालिकों द्वारा एक व्यापारी को अगवाह करके येउर के बंगलेमे नग्न करके ६ लोगो ने मिलकर बेरहमी से दो घंटे मारते रहे.

Monday, May 29, 2023

Monday, May 15, 2023

ગુજરાતમાં શિવાજી મહારાજની સામૂહિક પૂજા!

મરાઠી એકતા સમૂહ ગુજરાતમાં દર રવિવારે છત્રપતિ શિવાજી મહારાજની સામૂહિક પૂજા અને આરતીના કાર્યક્રમનું નિયમિત આયોજન કરે છે, ગુજરાત, આમદાવાદ, ભદ્ર, લાલ દરવાજા, વસંત ચોક માં. આ કાર્યક્રમમાં માત્ર મરાઠી જ નહીં પણ ગુજરાતી તેમજ અન્ય ભાશીકો ભાગ લે છે. આ સમયે સ્વતંત્રતાના નાયક વિનાયક દામોદર સાવરકર દ્વારા રચિત છત્રપતિ શિવાજી મહારાજની આરતીનું પઠન કરવામાં આવે છે.

गुजरात में शिवाजी महाराज की सामूहिक पूजा!

मराठी एकता समूह नियमित रूप से हर रविवार को गुजरात, अमदावाद, के भद्र, लाल दरवाजा, वसंत चौक, में छत्रपति शिवाजी महाराज की सामूहिक पूजा और आरती का कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। इस कार्यक्रम में न केवल मराठी बल्कि गुजराती के साथ-साथ अन्य भाषी लोग भी भाग लेते हैं। स्वतंत्रता नायक विनायक दामोदर सावरकर द्वारा रचित छत्रपति शिवाजी महाराज की आरती इस समय कही जाती है।

Sunday, May 14, 2023

गुजरातेत शिवाजी महाराजांचे सामूहिक पूजन!

गुजरात, अहमदाबाद येथील वसंत चौक, भद्रा, लाल दरवाजा येथे मराठी एकत्रीकरण समूह नियमितपणे दर रविवारी छत्रपती शिवाजी महाराजांचे सामूहिक पूजन आणि आरतीचा कार्यक्रम आयोजित करत आहे. या कार्यक्रमात केवळ मराठीच नव्हे तर गुजराथी तसेच इतर भाषक लोक सहभागी होतात. स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर रचीत छत्रपती शिवाजी महाराजांची आरती यावेळी म्हटली जाते.

Sunday, May 7, 2023

પરમ વંદનીય મહંતશ્રી શ્રી ત્રિકમદાસજી મહારાજ ની અલૌકિક વાણીમાં સત્સંગ તથા ભજનાનંદ

આચાર્ય સદગુરુ શ્રી સુંદર સાહેબ મહારાજના વત્સલતાથી પરમ વંદનીય મહંતશ્રી શ્રી ત્રિકમદાસજી મહારાજ ની અલૌકિક વાણીમાં સત્સંગ તથા ભજનાનંદ નો લ્હાવો લેવા અનેક ભક્તો ઉત્સાહભેર લાભ લીધો હતો, સ્તળ મુલુંડ પશ્ચિમ લોહાણા મહાજન વાડી, પવાણી હોલ.

Saturday, April 15, 2023

भारतीय राज्यघटनेचे शिल्पकार डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकर यांची 132 वी जयंती मुलुंडला मोठ्या उत्साहात साजरी करण्यात आली

भारतीय राज्यघटनेचे शिल्पकार डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकर यांची 132 वी जयंती आज विश्र्वभरात मोठ्या उत्साहात साजरी करण्यात आली, मुंबईच्या मुलुंड उपनगरात सुध्धा मोठ्या उत्साहात साजरी करण्यात आली. यावेळी विविध कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आले होते.

मुलुंड येथे जनसेवा प्रतिष्ठानच्या वतीने 14 एप्रिल 2023 रोजी बाबासाहेबांना सामुहिक वंदन करण्यात आले.
मुलुंड पशचिमेला एस.वि.पी रोड मुलुंड स्टेशन येथे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती साजरी करण्यात आली. या कार्यक्रमाला प्रमुख उपस्थिती म्हणून मुलुंड पोलीस ठाण्याचे वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक मा. श्री कांतीलाल दादाराम कोथिंबीरे साहेब तसेच पोलीस सब इन्स्पेक्टर मा. श्री मुकेश घोलप साहेब व त्यांचे सहकारी उपस्थित होतो व व.पो.नी. कोथिंबीरे साहेबांच्या हस्ते अल्पोपाहार वाटप करण्यात आला. आयोजक म्हणून आनंद साबळे प्रदेश सरचिटणीस (भाजप अ.जा.मोर्चा ), नितीन आहेर, अनिल भाई, हरिवंशराय मौर्य, संजय दुबे, अविनाश साबळे, ओसामा अन्सारी, प्रकाश जाधव, जगन्नाथ लोखंडे , ईत्यादी उपस्थित होते. 

कार्यक्रम यशस्वी करण्यासाठी उत्सव समितीचे कार्यकर्त्यांनी परिश्रम घेतले होते.

Sunday, March 5, 2023

કચ્છ નાં શહેનશાહ હાજીપીર વલી ઉર્સ મુબારક [ખુલો] ઓપનીંગ તા ૦૪/૦૩/૨૦૨૩ આજથી શુરુઆત થઈ છે.

દેશભરમાંથી ઊમટતા શ્રદ્ધાળુઓ માટે ઓલ ઈન્ડિયા પત્રકાર એસોસિએશન એ અને બીજા પત્રકાર મિત્રો અને સામાજિક આગ્યવાનો એ આયોજિત કરવામાં આવતા મેળા નું ઉદઘાટન અખીલ કચ્છ સુન્ની મુસ્લિમ હિત રક્ષક સમિતિ નાં પ્રમુખ અબ્દુલ રાયમા નાં હસ્તે કરવામાં આવ્યું હતું. રીબીન કાપીને મેળાને ખુલો મૂકતા પ્રસંગે અંતિથી વિશેષ મા ઉપ પ્રમુખ આદમ પડિયાર, નખત્રાણા ડી વાય એસપી ડી બી બગોરા, આમદ જત, ડાયરેકટર હજ કમિટી, સૈયદ અશરફ શા, પ્રમુખ કચ્છ કૉંગ્રેસ લઘુમતી, અકબર મુજાવર હાલા, ઉપ પ્રમુખ પત્રકાર એસોસિએશન, જહીર સમેજા તંત્રી કચ્છ ઉજાગર, અલી મામદ સમા તંત્રી કચ્છ ની પુકાર, કુંવરગર ગુસાઈ, કૌશર અલી સૈયદ, મજીદ પઠાણ, મુસ્લિમ યુવા આગેવાન, એચ,એમ, વાઘેલા, PI નખત્રાણા, ઈસ્માઈલ મૂજાવર, સહિત નાં લોકો હાજર રહ્યા હતા.*

*આમદ ભાઈ જત એ જણાવાયું હતું કે હાજીપીર મેળા સમિતિ અને તંત્ર પોલીસ પણ ખડે પગે વ્યસ્થા માં હાજર હોય છે અને હર હંમેશા સાથ સહકાર મળતો રહે એવી અપીલ પણ કરી હતી ચાદર પોષી માં યુનુસ ખત્રી, આકીબ બાયાડ, મુફ્તી મુસ્કુર રેહમાન, કુલ્સુમ બેન સમા, હાજર રહ્યા હતા*

Friday, February 24, 2023

सावधान सावधान Alert Alert

दोस्तो गत कुछ वर्षोमे ये देखा गया है कई लोगों को बड़े बड़े ऑफिसर, अभिनेता एवम अभिनेत्री, सेलिब्रिटी, बड़े नेता, प्रख्यात पोलिस अधिकारी, प्रख्यात पत्रकार और न जाने कितने लोगो के fack फेक नए फेसबुक खातों से फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है , लेकिन बहोत हो काम लोग उस अकॉन्ट की जांच करते है और ठगाई से बचते है। लेकिन बाकी सभी लोग खुश होकर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार लेते है और फस जाते है। वो चोर जिसने ये फेक खाता खोला है उससे कोइना कोई खुदका या दूसरों का नोकसान ही कर लेते है। क्योंकि स्वीकार करने वालों को ये भी दिखता है की उनके mutual friends भी इनके फ्रेंड कई इस लिए जल्द ही विश्वास करके रिक्वेस्ट स्वीकार करते हैं।

किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलने pr ye अवश्य जांच ले या अगर आपके पास उनका संपर्क नंबर है तो पूछ लीजिए की भाई ये Facebook account का लिंक और स्क्रीन शूट भेज रहा हल्का ये आपका अधिकृत अकांट है तो स्वीकार करू।

मैं हम्मेशा पूछ लेता हु ताकि मैं और मेरे मित्र कही फेक अकाउंट में फेस नही।

आपभी चेक कारियो।

Wednesday, January 25, 2023

SANJAY NIRUPAM DISTRIBUTES FREE NOTEBOOKS TO STUDENTS IN TWO LOCALITIES OF MULUND.

Sunday 22 January 2023 = Ex MP & Former Mumbai Congress Chief Sanjay Nirupam distributed free long books to school students of MHADA Colony & Nanepada in Mulund East, which are predominantly populated with families belonging to Middle & Lower Income Groups. The initiative was led by Executive Member of Mumbai Congress Rajesh Ingle along with Sanjay Jha of Mithila Vichar Manch and organised locally by Senior Congressman Madhukar MHatre & Block President Shrikrishna Kamble & Sanjay Gharat. District Congress President Abraham Roy Mani, along Dr. R. R. Singh, Dr. Babulal Singh, Kishor Mundakel, Bharat Soni, R. M. Pal, Manoj Sansare, Anil Singh, Santosh Gavkar, Raies Khan, Rajkumar Gupta, Ganesh Nikam, Rahul Maurya, Shivaji Kamble, Sharif Khan, SHrikant Salunkhe BHagwan Tiwari and others congressmen were present on this occasion. HINDI कांग्रेस नेता संजय निरुपम के हाथों मुलुंड के दो निवासी बस्तियों में स्कूली छात्रों को नोटबुक का निःशुल्क वितरण. रविवार २२ जनवरी २०२३ – मुलुंड पूर्व के मध्यम और अल्पोत्पन्न गट परिवारों के प्राबल्य वाली म्हाडा कॉलोनी और नानेपाडा वसाहत के स्कूली छात्रों को मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद संजय निरुपम के हाथों निःशुल्क लॉंग नोटबुक का वितरण किया गया. मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी सदस्य राजेश इंगले और मिथिला विचार मंच के संजय झा के सौजन्य से इस उपक्रम का संयोजन मुलुंड कांग्रेस के जेष्ट नेता मधुकर म्हात्रे और ब्लॉक अध्यक्ष श्रीकृष्ण कांबले एवं संजय घरत द्वारा किया गया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अब्राहम रॉय मणी के साथ मुलुंड कॉंग्रेस के नेता डॉ. आर. आर. सिंह, डॉ. बाबूलाल सिंह, किशोर मुंडाकेल, भरत सोनी, आर. एम. पाल, मनोज संसारे, अनिल सिंह, संतोष गावकर, रईस खान, राजकुमार गुप्ता, गणेश निकम, राहुल मौर्या, शिवाजी कांबळे, शरीफ खान, श्रीकांत साळुंखे, भगवान तिवारी आदी कांग्रेसी उपस्थित थे. कॉंग्रेस नेते संजय निरुपम यांच्या हस्ते मुलुंडच्या दोन निवासी वसाहतींमध्ये शालेय विद्यार्थ्यांना मोफत नोटबुकचे वितरण. रविवार २२ जानेवारी २०२३ – मुलुंड पूर्व येथील मध्यम व अल्पोत्पन्न गट परिवारांचे प्राबल्य असलेल्या म्हाडा कॉलोनी आणि नानेपाडा वसाहतीतील शालेय विद्यार्थ्यांना मुंबई कॉंग्रेसचे पूर्व अध्यक्ष आणि माजी खासदार संजय निरुपम यांच्या हस्ते मोफत लॉंग नोटबुकचे वितरण करण्यात आले. मुंबई कॉंग्रेसचे कार्यकारी सदस्य राजेश इंगळे आणि मिथिला विचार मंचाचे संजय झा यांच्या सौजन्याने सदर कार्यक्रमाचे संयोजन मुलुंड कॉंग्रेसचे जेष्ठ नेते मधुकर म्हात्रे आणि ब्लॉक अध्यक्ष श्रीकृष्ण कांबळे आणि संजय घरत यांनी केले. याप्रसंगी जिल्हा कॉंग्रेसचे अध्यक्ष अब्राहम रॉय मणी यांच्या सह मुलुंड कॉंग्रेसचे नेते डॉ. आर. आर. सिंह, डॉ. बाबूलाल सिंह, किशोर मुंडाकेल, भरत सोनी, आर. एम. पाल, मनोज संसारे, अनिल सिंह, संतोष गावकर, रईस खान, राजकुमार गुप्ता, गणेश निकम, राहुल मौर्या, शिवाजी कांबळे, शरीफ खान, श्रीकांत साळुंखे, भगवान तिवारी आदी कॉंग्रेसजन उपस्थित होते.

Tuesday, January 24, 2023

Mulund Police found one unknown person body

The Mulund police have found body of a person, who is estimated to be around 60 years old. The identity of the person could not be eatablished. The height of the person is around 5 feet 8 inch, wheatish complexion, gray hair and white beard, unidentifiable tatto on right hand.
 If anyone has information about the relatives of the deceased, please contact PSI Kale, Mulund Police station on mobile number 8888930575.

मुलुंड पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी उम्र करीब 60 साल बताई जा रही है। व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। व्यक्ति की ऊंचाई लगभग 5 फीट 8 इंच, सांवला रंग, सफेद बाल और सफेद दाढ़ी, दाहिने हाथ पर अज्ञात टैटू है।
 यदि किसी को मृतक के परिजनों के बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया पीएसआई काले, मुलुंड थाना के मोबाइल नंबर 8888930575 पर संपर्क करें.

Friday, January 20, 2023

DISTRIBUTION OF FREE LONG BOOKS TO MULUND SCHOOL STUDENTS AT HANDS OF MUMBAI CONGRESS CHIEF BHAI JAGTAP

Sunday, 15 January 2023 – on the auspicious occasion of Makarsankranti Mumbai Congress President & MLC Bhai Jagtap distributed free notebooks to school students of Mulund. Supported by Mumbai Congress Executive Member Rajesh Ingle, Sanjay Jha Founder of Mithila Vichar Manch organised the noble initiative at Salpadevi Sadan SRA Society Premises. Mumbai Congress Working President Charan Singh Sapra & District Congress President Abraham Roy Mani were prominently present on this occasion. School students from localities of Vidyapati Nagar, Salpadevi Sadan, Salpadevi Pada, Gavni Pada benefited from the initiative. Local congress leaders Uttam Gite, Dr. R. R. Singh, Kishor Mundakel, Sayyad Ayub, Vithhal Satpute, Anil Singh, Amarjeet Kaur Oberoi, Neeta Joshi, Dayashankar Singh, Shrikrishna Kamble, Mohanlal Raj, Jayprakash Shetty, Raies Khan, Rajbahadur Gupta, Harish Gupta, Sanjay Mishra, Hiraman Sansare, Anil Singh, Jitendra Sharma, Bhagwan Tiwari, Sneha Koyri, Dhanlaxmi Nadar, Priyanka Chaferkar, Manoj Sansare, Santosh Gaokar, DEvnarayan Jha, Tapan Aiagal,Alka Savla, Kalinda Shingade, Kaushalya Gaikwad, Akash Pandey, Rajan Uthval, Ashok Gaikwad, Raju Kadam, Avinash Adivadekar, Mandar Shelar, Rahul Maurya along with local Mithila Communiuty people were present during the program.

Popular Posts