Friday, March 4, 2022

North-east District Congress Distributing e-Shram Card to around 500 non skilled workers in Mulund

North-east District Congress Distributing e-Shram Card to around 500 non skilled workers in Mulund's Ward 108 On Wednesday 02 March 2022 at 5pm at Shri, Gurunanak Darbar, near Dashmesh School, Mulund Colony.

Organised by,
Daljit Harmail Maan
(Gen.Sec North-East)

ईरशान्य मुंबई जिल्हा कांग्रेस महासचिव एडवोकेट दलजीत मान द्वारा घरेलू कामगार को महाविकास अघाड़ी सरकार द्वारा प्रस्तुत ई शर्म कार्ड का दिनांक ०२मार्च को मुलुंड कॉलोनी स्थिति  गुरुनानक दरबार हॉल में वितरण किया गया l इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस के कार्याध्यक्ष श्री चरण सिंह सप्रा, ईशान्य मुम्बई जिलाध्यक्ष श्री अब्राहम रॉय मानी, श्री गोविंद सिंह, नगरसेवक श्री सुरेश भाई कोपरकर , श्री उत्तम गीते, श्री किशोर मुंडाकेल , श्री सैय्यद अयूब , श्री कैलाश पाटिल श्री विट्ठल सतपुते सहित कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे l 
मुख्य रूप से अपने भाषण में श्री चरण सिंह सप्रा ने आयोजक एडवोकेट दलजीत मान के काम की सराहना करते हुए स्थानिक नागरिकों को कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए काम बताए और उनसे निवेदन किया के आने वाले नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी का नगरसेवक चुने और हमारे पार्टी के नेताओ को मुलुंड की जनता की सेवा करने का अवसर दे l

Sunday, February 6, 2022

Legendary Singer Lata Mangeshkar Passes Away At 92


Mumbai : 6th Feb 2022 : Legendary singer Lata Mangeshkar, also known as the ‘Nightingale of India,’ passed away on 6th Feb 2022 Sunday morning in Mumbai’s Breach Candy Hospital. The singer breathed her last at 8:12 am.

Mangeshkar was admitted to the ICU of Breach Candy hospital, where she was being treated by Dr. Pratit Samdani and his team of doctors. The legendary singer was showing improvement until last week but her health deteriorated and she was put back on ventilator support on Saturday morning.

The singer was also being treated for pneumonia. She recovered from COVID-19 and pneumonia on January 30. In November 2019, Mangeshkar was admitted to the same hospital after she complained of difficulty in breathing and was diagnosed with pneumonia. She was discharged after 28 days.

Born in Indore, Mangeshkar remained the voice of screen idols for generations. She began her career at the age of 13 in 1942 and had sung over 30,000 songs in several Indian languages in over seven decade-long career.

Lata Mangeshkar was also the recipient of several awards including Padma Bhushan, Padma Vibhushan, Dada Saheb Phalke Award, and multiple National Film Awards.

Tuesday, January 25, 2022

Lata Mangeshkar Health Update

False news of Lata Mangeshkar’s news goes viral, appeal to fans – do not believe them. Lata Mangeshkar ji is recovering her health at ICU in hospital.

Wednesday, December 22, 2021

मुलुंडमुलुंड में बड़े अतिक्रमणों पर मुंबई महानगरपालिका की जोरदार कारवाई बीस भव्य अतिक्रमणों को तोड़ा







मुलुंड, मुंबई - पिछले कुछ वर्षों मुलुंड पश्चिम स्थित नंदनवन इंडस्ट्रियल इस्टेट के गाला धारकों द्वारा अपने दुकानों को धीरे धीरे गैर तरीकों से और बिना मनपा की अनुमति के बढाने का काम हुआ था. इस विषय में कई शिकायतें स्थानीय टी वार्ड मनपा कार्यालय को प्राप्त हुई थी. इस कारवाई के दौरान बीस भव्य अतिक्रमणों पर महानगर पालिका का हतोड़ा चलाया गया. इस कारवाई में विशेष रूप से बूमरो बिस्टरो एंड ग्रिल नामक एक होटल पर जोरदार कारवाई हुई. होटल, हुक्का बार, मद्यपान आदि की सुविधाओं को बड़े पैमाने पर समाविष्ट करने के लिए इस गाला धारक के संचालक ने सबसे अधिक अनाधिकृत अतिक्रमण किया था ऐसा पता चला है. मनपा की कारवाई होने से पहले भी बूमरो विवादों से घिरा रहा है. बिना परमिट के मद्यपान उपलब्ध करवाना, नाबालिग बच्चों को हुक्का, मद्यपान धुम्रपान और शराब उपलब्ध करवाना आदि के लिए पुलिस और एक्ससाइज विभाग की कारवाई का सामना करा पड़ा है. विवादों के चलते और प्राप्त शिकायतों की वजह से अन्य गाला धारक भी मनपा की कारवाई की चपेट में आ गए ऐसा स्थानीय गाला धारकों का कहना है. इसके पहले भी मनपा ने बूमरो के साथ नंदनवन इंडस्ट्रियल इस्टेट के गाला धारकों पर कारवाई करने का प्रयास किया था. लेकिन उनमे से कुछ स्थानीय गाला धारकों का मनपा लोगों से हितसंबंध होने की वजह से कारवाई के विषय में पूर्वसूचना मिल जाती थी और गाला धारक कोर्ट से स्थगिती प्राप्त करने में यशस्वी हो जाते थे. लेकिन हाल में न्यायलय द्वारा प्राप्त स्थगिती आदेश की कालावधि समाप्त होने की वजह से और साथ में नए स्थगिती आदेश प्राप्त करने में असफल होने की वजह से अंत में यहाँ के गाला धारकों को मनपा की कारवाई का सामना करना पड़ा.  


 

Thursday, October 28, 2021

शिवसेना शाखा क्रमांक १०४ च्या वतीने विभागातील गरजू नागरिकांसाठी दिवाळी

 



शिवसेना शाखा क्रमांक १०४ च्या वतीने विभागातील गरजू नागरिकांसाठी दिवाळी फराळाकरिता प्रत्येकी एक किलो रवा, मैदा, साखर आणि चणाडाळीचे विनामूल्य वाटप करण्यात आले. ईशान्य मुंबईचे विभागप्रमुख आमदार रमेश कोरगावकर उपस्थित होते. शाखाप्रमुख राजेश साळी यांच्या पुढाकाराने आयोजित करण्यात आलेल्या या उपक्रमात उपविभागप्रमुख श्री सीताराम खांडेकर, विधानसभा संघटक श्री संजय माळी,उपविभाग संघटक सौ शीतल पलांडे,शाखा संघटक श्रीमती प्राजक्ता साळवी शाखा समन्वयक श्री चंद्रकांत घडशी,कार्यालय प्रमुख श्री सागर घोडे,उपशाखा प्रमुख श्री अशोक पडोळ,श्री विजय आव्हाड,श्री तुषार शिंदे,श्री प्रशांत राऊत,श्रीअरुण अस्वार,श्री भावेन पासड, श्री संतोष कदम,श्री संजय सावंत,श्री नरेश खेडेकर,श्री पंकज पाटील,श्री दीपक मडीवाल, श्री युवराज पाटील,श्री हितेश ठक्कर,श्री दिलीप तांबे गटप्रमुख श्री सुरेश चव्हाण,श्रीहरी खोकराळे, बापू भिताडे, यांच्यासह मुलुंड विधानसभेतील असंख्य पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित होते.




























RAJESH SALI, MULUND WEST SHIV SENA 

WARD NO 104 SHAKHA PRAMUKH  




















































Popular Posts