Shree Kutchi Advocates Welfare Association
Successfully Organizes Awareness Seminar on Tenants' Rights and Redevelopment
Mulund West, April 27, 2025
Today, the Shree Kutchi Advocates Welfare
Association successfully organized an awareness seminar at Jivraj Bhanji Hall,
Mulund West, focusing on tenants' rights and redevelopment challenges.
Experienced advocates shared detailed guidance,
and over 350 participants actively engaged in the Q&A sessions.
Exclusive Interview: Advocate Rekha Mehta
In an exclusive conversation, event organizer
Advocate Rekha Mehta stated, "Our goal behind organizing this seminar was
to provide accurate legal information to the public and empower them about
their rights. We aim to continue hosting such initiatives to contribute to
society."
The event was graced by the presence of Chief
Guest Shri Hiralalbhai Mrug, who motivated and encouraged the gathering.
For more information, contact: kutchi.advocates@gmail.com
| +919869019975
श्री कच्छी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा
किरायेदारों और पुनर्विकास मुद्दों पर जागरूकता संगोष्ठी का सफल आयोजन
मुलुंड पश्चिम, 27 अप्रैल, 2025
श्री कच्छी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज
मुलुंड पश्चिम स्थित जीवराज भानजी हॉल में किरायेदारों के अधिकारों और पुनर्विकास
की चुनौतियों पर आधारित जागरूकता संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।
अनुभवी वकीलों ने विस्तार से जानकारी दी और
प्रश्नोत्तर सत्र में 350 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक
भाग लिया।
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: एडवोकेट रेखा मेहता
संगोष्ठी की आयोजक एडवोकेट रेखा मेहता ने कहा, "हमने यह संगोष्ठी इसलिए आयोजित की है ताकि सही कानूनी
जानकारी जनता तक पहुँच सके और लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें। भविष्य में
भी हम इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित कर समाज सेवा में योगदान देना चाहते
हैं।"
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री
हीरालालभाई मृग उपस्थित रहे और अपने उद्बोधन से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: kutchi.advocates@gmail.com | +919869019975
No comments:
Post a Comment