Wednesday, January 24, 2024

MULUND SANT SHRI JALARAM BAPPA MARKET के सभासद द्वारा श्री अयोध्या राम म...


मुलुंड संत श्री जलाराम बाप्पा मार्केट के सभासद द्वारा श्री अयोध्या राम मंदिर उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया.

जय श्री राम 

उत्सव के बारे में श्री जलाराम बाप्पा मार्केट के सदस्य श्री विनोद बाविस्कर जी ने पीएनआर न्यूज़ को मुलाकात में बताया कि, यह उत्सव हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर था। हम सभी चाहते थे कि इस अवसर को बड़े धूमधाम से मनाया जाए। श्री बाविस्कर जी ने आगे कहा कि, उत्सव में भजन-कीर्तन, भव्य शोभायात्रा और महा आरती का आयोजन किया गया। श्री बाविस्कर जी ने कहा कि, "हम इस महोत्सव के माध्यम से यह संदेश देना चाहते है कि श्री राम हमारे सभी के लिए आदर्श हैं। हम सभी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।"


Tuesday, January 23, 2024

MULUND में OM JEWELLERS ने मिट्टी के दीयों से जय श्री राम की सुंदर आकृति...


मुलुंड में ओम ज्वेलर्स ने मिट्टी के दीयों से जय श्री राम की सुंदर आकृति बनाई

 

ओम ज्वेलर्स मुलुंड की ओर से श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मिट्टी के दीयों से "जय श्री राम" की सुंदर मनोहारी आकृति का निर्माण किया गया था। मुलुंड आर. आर. टी. रोड, मुलुंड पश्चिम, मुंबई और पूरा रोड जय पताका, इलेक्ट्रिक तोरणों एवं अन्य सजावटों से सजाया गया था।


HANS युवा प्रतिष्ठान ने श्री RAM जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को बनाया यादगार


हंस युवा प्रतिष्ठान ने श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को बनाया यादगार

 

हंस युवा प्रतिष्ठान की ओर से श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा निमित्त मुलुंड आर. आर. टी. रोड, मुलुंड पश्चीम, मुंबई, पूरा रोड जय पताका और इलेक्ट्रिक तोरण एवं मिटटी के दियो से सजाया गया था और जय श्री राम के नारे से सारा नुक्कड़ झूम उठा था.


श्री RAM जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा निमित्त मुलुंड में निशुल्क दाबेली राम...


श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा निमित्त मुलुंड में निशुल्क दाबेली राम रोटी का वितरण किया गया कई लोगोने राम रोटी का लाभ लिया मुख्या आयोजक मेघजी मनजी झाला (गाभु भाई ) और समस्त परिवार (मुलुंड -कच्छ हालापर), पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष श्री अकबर भाई अब्बास भाई हाला (मुजावर), पत्रकार नितिन मणियार, स्थल :आर. आर. टी. रोड - गणेश गावडे रोड जंक्शन, मुलुंड पश्चीम, मुंबई, महाराष्ट्र , भारत.

जय श्री राम

श्री RAM जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा निमित्त मुलुंड में दो दिवसीय महोत्सव ...


महोत्सव के बारे में श्री कच्छी लोहाना महाजन मुलुंड की मेनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती मायाबेन गिरिश कोठारी ने पीएनआर न्यूज़ से कहा कि, "यह महोत्सव हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर था। हम सभी चाहते थे कि इस अवसर को बड़े धूमधाम से मनाया जाए। इसलिए हमने दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया।" श्रीमती कोठारी ने आगे कहा कि, "महोत्सव में भजन-कीर्तन, रामायण पाठ, भंडारा, और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। महोत्सव में हजारों लोगों ने भाग लिया। सभी लोगों ने महोत्सव का आनंद लिया।" श्रीमती कोठारी ने कहा कि, "हम इस महोत्सव के माध्यम से यह संदेश देना चाहते थे कि श्री राम हमारे सभी के लिए आदर्श हैं। हम सभी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।"


ट्रस्ट के रुपये के गबन के आरोपी जेल में


https://www.facebook.com/patrakarnitinmaniar/videos/3577948149135571

ट्रस्ट के रुपये के गबन के आरोपी जेल में

https://youtu.be/khejs2PAiAY

ट्रस्ट में एक करोड़ चालीस लाख रुपये के घोटाले के आरोपी वसंत जीवराम मजेठिया, प्रदीप सोढा और विक्रम लखानी को आखिरकार जेल भेज दिया गया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने ट्रस्ट के रुपये का गबन किया और उसे अपने निजी इस्तेमाल में लाया।


Saturday, January 6, 2024

Sanatan Roots Prevail! From Neon Streets to Temple Echoes: A Generation ...


सनातन जड़ें प्रबल हो रही है!

https://youtu.be/6zAA4IcBYY4

एक अलग धुन पर नृत्य: भक्ति संगीत के साथ शिव के साथ नए साल का जश्न मनाते हुए आज का युवा वर्ग.

https://fb.watch/ppjA6i1Mnx/

नियॉन सड़कों से लेकर मंदिर की गूँज तक: एक पीढ़ी अपनी जड़ों को पुनः प्राप्त करती है

ऐसे समय में, जब पूरा देश 'पश्चिमी तरीके' से नया साल मनाता है, पूरी रात पार्टी करते है, पश्चिमी भोजन का स्वाद लेते है, लेकिन कुछ युवा ऐसे भी हैं जो 31 दिसंबर को सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की ओर लौट रहे हैं। शिव मंदिर, श्री परशुराम भगवान की नगरी श्री क्षेत्र तुंगारेश्वर देवस्थान जो साधू-संतोंकी तपोभूमि में भगवान शिवजी  की भक्ति  करके शिवमय होकर के युवाओं ने पुरे मंदिर और पुरे परिसर को फूलों से सजाया और भजन कीर्तन से सभी शिवमय होकर अंग्रेजी नए साल का स्वागत किया वैसे सनातन धर्म का नया साल तो दीवाली, पोंगल, गुडी पाडवा, संक्रांत, लोहरी, ऐसे कई हमारे भारतीय त्योहार है नया साल का स्वागत करने के लिए. तो दोस्तों पूरा विडियो ध्यान से अंत तक देखिये और आप भी शिवमय हो जाइये.


Thursday, January 4, 2024

From Neon Streets to Temple Echoes A Generation Reclaims its Roots


Sanatan Roots Prevail!

At times, when the entire country celebrated New Year in the 'western way', partying whole night, savouring western food, there are some youths who are going back to Sanatan Dharma and Bharatiya Sanskriti to celebrate Dec 31. The youth celebrated new year eve praying Lord Shiva at Shiv Temple, Tungareshwar Mahadev Temple. The youth decorated the temple using flowers to add the flavour of Bharatiya Snaksriti

 


Tuesday, December 26, 2023

बीएमसी और नेतागण के फुटपाथों के नाम पर खेल, #mulundwest #mybmc


महानगरपालिका (बीएमसी) और नेतागण हर साल सीमेंट-कांक्रीट से बने फुटपाथों को तोड़कर नए से बनाते हैं, जिससे उन्हें काफी कमाई होती है। इस दौरान, वहां निवास करने वाले जनता को बिल्डिंग में आवा - गमन में मुश्किलें आती है और दुकानों के व्यापारी अपना व्यापार नहीं कर पाते हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा, फुटपाथ के पास जमीन के नीचे पानी और गैस की पाइपलाइनें और बिजली के केबल होते हैं, जिन्हें कोंत्राक्टार के तोड़ने से भारतीय नागरिकों को कई परेशानी से गुजरना पड़ता हैछायाचित्र में आप देख सकते है ये मुलुंड पश्चिम झवर रोड का दृश्य है


Monday, December 25, 2023

T Ward की बदहाली फुटपाथ पर राज करते स्वेटर विक्रेता, When BMC will take...


T Ward की बदहाली : फुटपाथ पर राज करते स्वेटर विक्रेताWhen BMC will take action on then.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के टी वार्ड में फुटपाथ पर अनधिकृत रूप से कब्जा कर बैठे इन स्वेटर विक्रेताओं के खिलाफ बीएमसी द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? क्या संबंधित अधिकारी इस मामले पर गंभीरता से ध्यान देकर उचित कदम उठाएंगे?


Wednesday, December 6, 2023

मिचॉन्ग चक्रीवादळाने तामिळनाडूत कहर केला, घरात पाणी घुसले


मिचॉन्ग चक्रीवादळाने तामिळनाडूत कहर केला, घरात पाणी घुसले.

Cyclone Michaung in Chennai

 

https://youtu.be/KSqdBc6siOw

 

मिचॉन्ग चक्रीवादळ तामिळनाडूच्या किनारी जिल्ह्यांमध्ये कहर करत आहे. ह्याची लाईव्ह कावरेज आपल्या मुलुंडच्या माझे मित्र ऍडव्होकेट सतीश मंडे जी, मुसळधार पावसामुळे अनेक घरांमध्ये पाणी शिरले असून रस्ते पाण्याखाली गेले आहेत.  काही भागात लोकांना वाहतुकीसाठी बोटींचा सहारा घ्यावा लागतो.


Tuesday, December 5, 2023

नेताओ और तंत्र की मिलीभगत से जनता के पैसे की बर्बादी जनता परेशान चुनाव से पहले विकास के नाम पर लूट


नगरसेवक और BMC की दादागिरी इतनी बढ़ गई है कोई मरे या जख्मी हो इन्हें कोई फरक नहीं पड़ता,  कोई भी बिल्डिंग का गेट के सामने या कोई भी दुकान के सामने का रास्ता या पगडंडी (FOOTPATH) तोड़ के एक या तिन महीने के लिए बंद करना और हर एक या दो सालमे फूटपाथ तोड़ कर नायेसे बनवाना पब्लिक के टैक्स के पैसे को कैसे लुटना है ये कोई इन से सीखे RCC काम की ३० वर्षकी गारेंटी होती है लेकिन हर साल बनाकर लुटने केलिए कमजोर बनाते है लेकिन पैसा मजबूती का लेते है ताकि सभीको कमीशन देना है फिर छोटे मोटे राजकीय नेता हो या कार्यकर्त्ता हो वो भी बहेती गंगामे हाथ धो लेते है, कभी कभी तो कांट्रैक्टर काम अधुरा छोड़ कर ही भाग जाते है. और ये गत बीस सालो में देखा गया है की चुनाव के  चार पांच  महीने पहेले ही फूटपाथ एवं रोड तोड़ के बनाने का काम चालू किया जाता है ताकि चुनाव में खर्चा करने के लिए पुब्लिक का टैक्स के पैसे से ही चुनाव में खर्चा कर सके फिर पब्लिक को ये कहे सके दोखो हमने ये काम किया है इस लिए हमें वोट दो, लेकिन पब्लिक ये समजती ही नहीं फिर वाही लुटेरो को चुनाव में भारी मतों से वापस लूट ने के लिए जीता देते है, वोट करना तो जरुरी है लेकिन किसे वोट देना है ये सावधानी और समजदारी से वोट करे, ताकि हमारे पैसे से विकास के काम हो चोरी या कमीशन के नहीं

























Sunday, November 19, 2023

श्री हनुमान जी को चांदी का कवज अर्पण


मुंबई - मुलुंड 19 नवंबर 2023, श्री मारुति मंदिर ट्रस्ट मुलुंड पश्चिम एस वी पी रोड, जो की स्वयंभू हनुमान मंदिर जो काफी प्राचीन मंदिर है, 2023 दीपावली एवम धनतेरस के दिन श्री मारुति मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी ओ के द्वारा श्री हनुमान जी को चांदी का कवज अर्पण किया गया है जिसके दर्शन आप दिए गए छाया चित्र में देख सकते हैं।

Wednesday, November 15, 2023

श्री कांतीलाल दादाराम कोथिम्बीरे, वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक, मुलुंड पोलीस ठाणे, यांचा मुलुंडकरांना दिवाळी संदिश


श्री कांतीलाल दादाराम कोथिम्बीरे, वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक, मुलुंड पोलीस ठाणे, यांचा मुलुंडकरांना दिवाळी संदिश 

Friday, October 20, 2023

पुलिस और प्रशासन का सैयाम का दुरुपयोग


मुलुंड परिसरों में बिल्डर और डेवलपर की दादागिरी नियमों को ताक पे रख के खुले आम प्रशासन और पब्लिक की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसका अंदाजा प्रशासन को भी है और पुलिस को भी है फिर भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती जिसका खामियाजा बड़े हादसे के स्वरूप जनता को हर वक्त भुगतना पड़ता है, इसकी गंभीरता की नोंद लेते हुए हमारी तरफ से प्रशासन और पुलिस को विनती है कि ऐसे लोगों पर त्वरित दंडनीय व सजा पत्र कार्यवाही होनी चाहिए।

Monday, October 16, 2023

Ganpati Idol Visarjan Yatra 2023


मुंबई मुलुंड में, एक समूह सत्रा वर्षों से गणपति मूर्ति विसर्जन यात्रा में शामिल होने वाले सभी भक्तों को मुफ्त वड़ा-पाव और ग्लूकोज़ बिस्किट प्रदान करता है। वे बड़ी खुशी और उत्साह के साथ लोगों की सेवा करते हैं। चार दोस्तों ने मिलकर यह सेवा शुरू की थी, और आज सवासो से अधिक लोग शामिल हैं। वे दस दिवसीय सार्वजनिक गणपति मूर्ति विसर्जन के दिन शाम पांच  बजे से देर रात दो बजे तक सेवा देते हैं। ठोल-ताशे बजाने वाले अपना काम पूरा करके लौटते हैं, तब उन्हें भी गरम-गरम वड़ा-पाव प्रदान किया जाता है। इस सेवा के संस्थापक हैं श्री भारत परमार, श्री तुषार दावडा, श्री महेंद्र मेहता, श्री हसमुख दोशी, श्री रजनीकांत पोपट और अन्य मित्र गण


Saturday, October 14, 2023

गणपति मूर्ति विसर्जन यात्रा 1, Ganpati Idol Visarjan





मुंबई मुलुंड में साईं एकता फाउंडेशन जो की हिंदू -मुस्लिम एकता की मिसाल है, जो संस्था सोला साल से गणपति मूर्ति विसर्जन यात्रा में शामिल होने वाले सभी भक्तों को मुफ्त पोहा और अनानस का रस प्रदान करता है। इस संस्था की नीव रखी युवा संस्थापक श्री हनीफ नजबुल खान ने और बड़े हर्षो उल्लास से लोगो की सेवा करते हैं और उनके साथ जुड़े है फिरोझ नजबुल खान, विधि हनीफ खान, भूषण शेलार, हिमेश त्रिवेदी, निशा सुहंदा, गायत्री अत्मारामानी, गुरप्रीत सिंह, और कई अन्य मित्र गण. 


Friday, October 13, 2023

Shree Ganapati Bappa Idol Visarjan at Sardar Tarasingh Nirmit Visarjan Talav


Shree Ganapati Bappa Idol Visarjan at Sardar Tarasingh Nirmit Visarjan Talav, Mumbai Thane Eastern Express Highway, Mulund East, Mumbai

 

गणेश चतुर्थी एक लोकप्रिय त्योहार है जो दुनिया भर में मनाया जाता है, उत्सव के अंत में भक्त गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ भगवान गणेश जी की मूर्ति को पानी में विसर्जित करते हैं।


Thursday, October 12, 2023

Shree Ganapati Bappa Idol Visarjan at Ganesh Visarjan Talav


Shree Ganapati Bappa Idol Visarjan at Ganesh Visarjan Talav, near VPM College, Mulund East, Mumbai

गणेश चतुर्थी एक लोकप्रिय त्योहार है जो दुनिया भर में मनाया जाता है, उत्सव के अंत में भक्त गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ भगवान गणेश जी की मूर्ति को पानी में विसर्जित करते हैं।


Popular Posts