Wednesday, July 31, 2019

A long tree fall down on the terrace of the society at Mulund west.

बुधवार ३१ जुलै २०१९ को रात के लगभग ११.३० बजे देवीदयाल रोड स्थित गार्डन व्हीऊ बिल्डिंग के पास मनपा के छोटे उद्यान में एक ऊँचे पेड़ का आधा हिस्सा टूट कर बिल्डिंग के टेरेस पर गिरा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई जान या माल का नुक्सान नहीं हुआ। दमकल विभाग ने घटनास्थल पर पहुँच कर टूटे हुए पेड़ को काटकर राहिवासियों को राहत दिलाई।

No comments:

Popular Posts

On the 119th anniversary of Swami Vivekananda's death, his message continues to inspire.

  On the 119th anniversary of Swami Vivekananda's death, his message continues to inspire.  His teachings  emphasize the importance of s...