मुंबई:
मुलुंड में 17 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या, कानून
व्यवस्था (लो एंड आर्डर) के धज्जिया उड़ रही है.
मुंबई, 2८ जून 2024: मुलुंड
में कानून व्यवस्था (लो एंड आर्डर) के धज्जिया उड़ रही है १० दिन पहले ही दंगा हुवा
था जिसमे पोलिस घायल हुवे थे और मुलुंड भांडुप से कई गाड़िया भी चोरी हुई है, इसी बीच, एक और दिनदहाड़े
खून की वारदात हुई है.
मुंबई
के मुलुंड इलाके में शुक्रवार शाम को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। 17 वर्षीय
मोहम्मद हुसैन की कुछ अज्ञात चोरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।