Monday, August 15, 2022

भारतीय स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सवी वर्ष मुलुंड पुलिस थाने में उत्साह से मनाया गया.


मुंबई - मुलुंड के पोलिस ठाणे में ज़ोन ७ के पुलिस उपायुक्त श्री प्रशांत कदम, ईशान्य मुंबई के भाजपा संसद श्री मनोज किशोर कोटक एवं मुलुंड के भाजपा विधायक श्री मिहिर चंद्रकांत कोटेचा के हाथो ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर स्कुल -कोलेज के छात्र, मुलुंड के कई नागरिक, सभी राजकीय पक्ष के पदाधिकारी, सेवानिवृत पुलिस अधकारी और कई समाजसेवी व्यक्ति एवं स्थानिक पत्रकार उपस्थित थे.

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मुलुंड पोलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री राजाराम दादाराम कोथिम्बिरे जी ने मुलुंड पुलिस स्टेशन में कार्यरत अधिकारियों को वर्ष दरम्यान उत्कृष्ठ कार्य करने पर मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सन्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया.

मुलुंड के पोलिस थाने में झोन 7 के पुलिस उपायुक्त श्री प्रशांत कदम जी ने भारत वासियों को शुभ कामनाए देते हुए सायबर क्राइम से सावधान रहनेकी सलाह दी.


Popular Posts

MICCHAMI DUKKADAM

Before Paryushan, Jains engage in a practice called Pratikraman, which involves introspection, repentance, and seeking forgivene...