Monday, September 9, 2024

श्रावण की अमावस्या श्री बालराजेश्वर महादेव मंदिर में भक्ति का मेला


श्रावण की अमावस्या : श्री बालराजेश्वर महादेव मंदिर में भक्ति का मेला

 

मायानगरी मुंबई के मुलुंड उपनगर में स्थित श्री बालराजेश्वर महादेव मंदिर सदियों से भक्तों के लिए आस्था का केंद्र रहा है। यह मंदिर विशेष रूप से श्रावण मास में लाखों शिवभक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस वर्ष श्रावण मास में सोमवार और अमावस्या का दुर्लभ संयोग बनने से मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।

शिवभक्तों ने पूरे दिन मंदिर में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भाव विभोर होकर भगवान शिव की स्तुति की। शिवभक्तों ने महाप्रसाद का भी भव्य आयोजन किया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

श्री बालराजेश्वर महादेव मंदिर का महत्व

श्री बालराजेश्वर महादेव मंदिर अपनी प्राचीनता और भव्य वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा स्वयं प्रकट हुई थी। इस मंदिर में आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

श्रावण मास का महत्व

श्रावण मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माह माना जाता है। इस माह में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस माह में भगवान शिव भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं।


Sunday, September 8, 2024

श्रावण की अमावस्या श्री तुंगारेश्वर महादेव मंदिर में भक्ति का सागर






श्रावण की अमावस्या श्री तुंगारेश्वर महादेव मंदिर में भक्ति का सागर

वसई के हरे-भरे पहाड़ों पर बसा श्री तुंगारेश्वर महादेव मंदिर सदियों से भक्तों के लिए आस्था का केंद्र रहा है। मान्यता है कि भगवान परशुराम जी ने इसी स्थान पर तपस्या कर के मंदिर की स्तापना और प्रतिष्ठा की थी और इसीलिए यह मंदिर विशेष महत्व रखता है। हर साल श्रावण मास में यह मंदिर लाखों भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बन जाता है।

इस साल श्रावण मास में सोमवार और अमावस्या का दुर्लभ संयोग बनने से श्री तुंगारेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। पिछले पचास वर्षों में ऐसा दुर्लभ संयोग पहली बार बना था। इस अवसर पर हरि ओम सेना द्वारा आयोजित महाप्रसाद में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

"मैं हर साल श्रावण में श्री तुंगारेश्वर महादेव मंदिर आता हूं, "एक भक्त ने बताया," लेकिन इस साल का माहौल कुछ और ही था। इतने सारे भक्तों को एक साथ देखकर मन प्रसन्न हो गया।"

श्री तुंगारेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचने के लिए आप वसई रेलवे स्टेशन से ऑटो या फिर मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर तुंगारेश्वर का बोर्ड दिखेगा वहासे बाबा सीताराम मंदिर पहुंच सकते हैं। वहां से शेर-रिक्शा या सूमो से मात्र 100 रुपये में आप मंदिर पहुंच सकते हैं।

मंदिर परिसर में भगवान गणेश जी, काल भैरव जी, बटुक भैरव जी, भैरवी भवानी माता जी, श्री राम पादुका और हनुमान जी के भी मंदिर हैं, थोडा और ऊपर जाने पर जागमाता जी का मंदिर है। भक्त यहां आकर इन देवी - देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं और मन की शांति प्राप्त करते हैं।

Popular Posts

Rash Driving Incident on Mulund-Goregaon Link Road: Woman Seriously Injured, Saved by Passersby

     Mumbai, May 18, 2025 — In a shocking incident around 4:45 PM this evening, a woman driver sustained serious injuries in an accident nea...