Tuesday, December 5, 2023

नेताओ और तंत्र की मिलीभगत से जनता के पैसे की बर्बादी जनता परेशान चुनाव से पहले विकास के नाम पर लूट


नगरसेवक और BMC की दादागिरी इतनी बढ़ गई है कोई मरे या जख्मी हो इन्हें कोई फरक नहीं पड़ता,  कोई भी बिल्डिंग का गेट के सामने या कोई भी दुकान के सामने का रास्ता या पगडंडी (FOOTPATH) तोड़ के एक या तिन महीने के लिए बंद करना और हर एक या दो सालमे फूटपाथ तोड़ कर नायेसे बनवाना पब्लिक के टैक्स के पैसे को कैसे लुटना है ये कोई इन से सीखे RCC काम की ३० वर्षकी गारेंटी होती है लेकिन हर साल बनाकर लुटने केलिए कमजोर बनाते है लेकिन पैसा मजबूती का लेते है ताकि सभीको कमीशन देना है फिर छोटे मोटे राजकीय नेता हो या कार्यकर्त्ता हो वो भी बहेती गंगामे हाथ धो लेते है, कभी कभी तो कांट्रैक्टर काम अधुरा छोड़ कर ही भाग जाते है. और ये गत बीस सालो में देखा गया है की चुनाव के  चार पांच  महीने पहेले ही फूटपाथ एवं रोड तोड़ के बनाने का काम चालू किया जाता है ताकि चुनाव में खर्चा करने के लिए पुब्लिक का टैक्स के पैसे से ही चुनाव में खर्चा कर सके फिर पब्लिक को ये कहे सके दोखो हमने ये काम किया है इस लिए हमें वोट दो, लेकिन पब्लिक ये समजती ही नहीं फिर वाही लुटेरो को चुनाव में भारी मतों से वापस लूट ने के लिए जीता देते है, वोट करना तो जरुरी है लेकिन किसे वोट देना है ये सावधानी और समजदारी से वोट करे, ताकि हमारे पैसे से विकास के काम हो चोरी या कमीशन के नहीं

























Sunday, November 19, 2023

श्री हनुमान जी को चांदी का कवज अर्पण


मुंबई - मुलुंड 19 नवंबर 2023, श्री मारुति मंदिर ट्रस्ट मुलुंड पश्चिम एस वी पी रोड, जो की स्वयंभू हनुमान मंदिर जो काफी प्राचीन मंदिर है, 2023 दीपावली एवम धनतेरस के दिन श्री मारुति मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी ओ के द्वारा श्री हनुमान जी को चांदी का कवज अर्पण किया गया है जिसके दर्शन आप दिए गए छाया चित्र में देख सकते हैं।

Popular Posts

🔥 Special Offers for Advertisers

  🌟 Honoured to Attend | Times Impact Business Seminar 🌟 Had the privilege of attending the Times Impact Business Seminar on Saturday, 2...