Thursday, August 6, 2020

रक्षा बंधन कि पूर्वसंध्या पर मुंबई कांग्रेस कर्यकर्ताओने सच्चे रक्षकों (कोविड योद्धा) के हाथों में राखी बांधकर मुलुंड में किया सन्मान.



रविवार २ अगस्त २०२०, मुलुंडमुंबई - परंपरागत रूप से अपने भाई को बहन राखी बांधती है, लेकिन आज पुरुषों के साथमहिला नर्सेसडॉकटरपुलिसकर्मियोने रक्षक होने का कर्तव्य निभाया है. इसी कर्तव्यदक्षता का सन्मान करते हुए रक्षा बंधन के पूर्व संध्या में पुरुष कांग्रेसी कर्यकर्ताओने महिला वैद्यकीय पथकों को और महिला कर्यकर्ताओने पुरुषों को राखी बांधकर इस रक्षकों का सन्मान किया. मुंबई के मुलुंड पूर्व मिठागर कोविड सेंटर में यह उपक्रम संपन्न हुआ. आज अभूतपूर्व ऐसी कोरोना महामारी के काल में कोरोनासे लड़ कर और कोरोनाग्रस्तों का इलाज करने वाले कोविड योद्धा यही वास्तव में समाज के सच्चे रक्षकहैं”, ऐसी भावना राजेश इंगले (महासचिव, ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस कमिटी) ने व्यक्त की. राजेश इंगले णे इस उपक्रम का आयोजन स्थानीय कांग्रेसी नेता उत्तम गिते, विठ्ठल सातपुतेश्रीकृष्ण कांबले, संतोष गांवकर, बिंदू पांडे, पूनम सोनी, पूर्णिमा राय, लता सिंग, मोकिम खान, अनिल सिंग, अमित जाधव, संजय झा, अशोक गायकवाडराहुल मौर्य के साथ मिलकर किया.












Wednesday, July 22, 2020

डिलाई रोड यंग जीवदया जैन ग्रुप और तखतगढ युवा मंच द्वारा सेवाकार्य


कोरोना संक्रमण काल में डिलाई रोड यंग जीवदया जैन ग्रुप ओर तखतगढ युवा मंच द्वारा गरीबों एवं  (ब्लाइंड) केन्सर  पीड़ित लोगों को खाना खिलाना, राशन का किट देना, गायों को रोटी देना, कबूतरों को दाना देना इस प्रकार के कार्य 20 मार्च 2020 से 30 जून 2020 तक किए गए।  रोजाना लगभग 3000 लोगों तक खाना खिलाने  जाते थे। ओर हर रविवार को कोई भी केन्सर पीड़ित या ब्लाइंड आश्रम में जाकर सब को खाना या कपड़े देने की व्यवस्था करते थे। जैन साधर्मिक भाई को भी राशन किट की व्यवस्था की, इन दोनो संस्थाओं के योद्धाओ ने कोरोना संक्रमण काल में बहुत मेहनत की।  इस टीम में बहुत ही अच्छी सेवा दी हर रविवार को गरीबो को भोजन भी चालू है, यह सेवा कार्य इनका आज भी अनावरत रूप से चालू है और आगे भी  चालू रहेगा। डिलाई रोड यंग जैन ग्रुप के श्री श्रेणिक भाई जैन (श्रीपाल जैन) राज. बांकली डिलाइ रोड निवासी ओर तखतगढ युवा मंच के अध्यक्ष श्री सुरेश पटवारी (तखतगढ) ने एवं उनकी टीम ने की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा।















Popular Posts

• "Turn Your Passion Into Action — Join Our Team!"

  • "Turn Your Passion Into Action — Join Our Team!" • "Join Your Passion. Start Your Journey with Us!" • "Passiona...