Monday, April 20, 2020

Mulund updates on covid 19 cases

मुलुंड में कल देर रात को स्लम में  एक महिला को सास लेने में दिक्कत होने लगी तब वो घर से बाहर फुटपाथ पर आकर बैठ गयी ताकि खुले माहौल में अछे से सास ले सके।  ये लक्षण देख कर किसीने 100 नम्बर पर इत्तला करतेही पोलिस और एम्बुलेंस आ पहुचे और उस महिला को अस्पताल ले जाया गया और उनका रिपोर्ट कोविड 19 पोसिटिव आया है। और वो जहा रहते थे वो मुहल्ला कोरंटीन कर दिया गया है।

कृपया अगर आप को घरके बाहर जाना जरूरी हो तो सुरक्षा के सारे नियमों का पालन करे।

Popular Posts

"2nd Day of Early Rains in Mumbai! 🌧️ Stay safe

 "2nd Day of Early Rains in Mumbai! 🌧️ Stay safe — carry your umbrellas and raincoats, drive carefully, protect your two-wheelers and ...