Tuesday, December 26, 2023

बीएमसी और नेतागण के फुटपाथों के नाम पर खेल, #mulundwest #mybmc


महानगरपालिका (बीएमसी) और नेतागण हर साल सीमेंट-कांक्रीट से बने फुटपाथों को तोड़कर नए से बनाते हैं, जिससे उन्हें काफी कमाई होती है। इस दौरान, वहां निवास करने वाले जनता को बिल्डिंग में आवा - गमन में मुश्किलें आती है और दुकानों के व्यापारी अपना व्यापार नहीं कर पाते हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा, फुटपाथ के पास जमीन के नीचे पानी और गैस की पाइपलाइनें और बिजली के केबल होते हैं, जिन्हें कोंत्राक्टार के तोड़ने से भारतीय नागरिकों को कई परेशानी से गुजरना पड़ता हैछायाचित्र में आप देख सकते है ये मुलुंड पश्चिम झवर रोड का दृश्य है


Monday, December 25, 2023

T Ward की बदहाली फुटपाथ पर राज करते स्वेटर विक्रेता, When BMC will take...


T Ward की बदहाली : फुटपाथ पर राज करते स्वेटर विक्रेताWhen BMC will take action on then.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के टी वार्ड में फुटपाथ पर अनधिकृत रूप से कब्जा कर बैठे इन स्वेटर विक्रेताओं के खिलाफ बीएमसी द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? क्या संबंधित अधिकारी इस मामले पर गंभीरता से ध्यान देकर उचित कदम उठाएंगे?


Popular Posts