Sunday, January 31, 2021

Smt. Vijayalaxmi Hiremath has been deputed as Senior Police Inspector of...


मुलुंड पोलिस स्टेशनची नवनियुक्त वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक विजयालक्ष्मी हिरेमठ

मुलुंड दिनांक ३० जानेवारी २०२१ : मुलुंड पोलिस स्टेशनची नवनियुक्त वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक विजयालक्ष्मी हिरेमठ याचं ठोल - शहनाई व पुष्प वृष्टीने जंगी स्वागत व मुलुंड पोलीस ठाण्यात कार्यरत असले ले वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक रवी सरदेसाई यांची एस. बी.१ ला बदली जाली असून त्याचं हि ढोल ताशे - शहनाईच्या सूरांमधे आणि पुष्पवृष्टीने निरोप.

Smt. Vijayalaxmi Hiremath has been deputed as the new Senior Police Inspector of Mulund Police Station. She was welcomed to Mulund Police Station with Beating Drums and showering of flowers. The present Senior Police Inspector of Mulund Police Station Shri. Ravi Saredesai has been deputed to SB1 of Police Department and was also given a warm farewell by the police staff of Mulund Police stations.

Tuesday, January 26, 2021

Republic Day Celebration at Mulund Court 2021




 

२६ जनवरी २०२१ मुलुंड - मुंबई : (२६ जनवरी) का दिन भारत में हर वर्ष गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष भी देश में ७२वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. मुलुंड में आज उत्साह के वातावरण में सभी स्कुलो में, कई सोसायटियो, सरकारी दफ्तरों में और पोलिस थाने में गणतंत्र दिवस मनाया गयामुलुंड कोर्ट के प्रांगण में कुर्ला तेहेसिलदार के प्रान्त (एस.डी.एम्.) श्री पद्माकर रोकड़े जी एवं मुलुंड - कुर्ला तेहेसिलदार श्री संदीप थोरात जी के हांथों ध्वजारोहण किया गया, इस समय मुलुंड पोलिस स्टाफनगरसेवक श्री प्रकाश गंगाधरे जी, नगरसेविका अ सौ रजनी केनी जी, मुलुंड तेहेसिलदार कार्यालय एवं कोर्ट कर्मचारी, नागरिक और कई बच्चे उपस्थित थे, और इस अवसर पर मुलुंड के विधायक श्री मिहिर चंद्रकांत कोटेचा जी के हाथो मुलुंड तेहेसिलदार कार्यालय एवं कोर्ट कर्मचारीयो को  कोरोना योद्धा से सन्मान किया गया.

Republic Day Celebration at Mulund Police Station 2021






२६ जनवरी २०२१ मुलुंड - मुंबई : (२६ जनवरी) का दिन भारत में हर वर्ष गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष भी देश में 72वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. मुलुंड में आज उत्साह के वातावरण में सभी स्कुलो में, कई सोसायटियो, सरकारी दफ्तरों में और स्थानिक पुलिस थाने में गणतंत्र दिवस मनाया गयामुलुंड पुलिस स्टेशन के प्रांगण में ज़ोन ७ के डी.सी.पी. श्री प्रशांत कदम जी व ईशान्य मुंबई के सांसद श्री मनोज किशोर कोटक जी के हाथों ध्वजारोहण किया गया, इस समय मुलुंड की नई ए.सी.पी. प्रिया मच्छिंद्र ढाकणे जी, पूर्व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और अभी के ए.सी.पी. (ए.टी.एस.) श्री श्रीपाद काले जी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री रवि सरदेसाई जी, मुलुंड पोलिस और ट्रैफिक पोलिस स्टाफनगरसेवक श्री प्रकाश गंगाधरे जी, नगरसेविका अ. सौ. समिता विनोद कांबले जी, मुलुंड के नागरिक और कई बच्चे उपस्थित थे, और इस अवसर पर स्थानिक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री रवि सरदेसाई जी ने सांसद श्री मनोज किशोर कोटक जी और मुलुंड के विधायक श्री मिहिर चंद्रकांत कोटेचा जी का शॉल - श्रीफल देकर सन्मान किया. इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चो को स्टेशनरी सामाग्री देकर सन्मान किया. विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों का भी सम्मान किया, मुलुंड पोलिस स्टेशन को पूरी तरह से सजाया गया था और श्री निर्मल ठक्कर जी ने अपनी टीम के साथ देश भक्ति गीत गाए, जिसमे कई पोलिस कर्मिओ ने भी देश भक्ति गीत गाए.











Tuesday, January 19, 2021

ईशान्य मुंबई उपाध्यक्ष श्री. विनोद रमेश पाटील यांच्या जनसंपर्क कार्यालयाचा उदघाटन मोठ्या जल्लोषात पार पडला


दि.१८ जानेवारी २०२१, रोजी, 9 राजस्नेह अपार्टमेंट, एस एल रोड, मुलुंड (प)मुंबई येथे भारतीय जनता पार्टीचे ईशान्य मुंबई उपाध्यक्ष श्री. विनोद रमेश पाटील यांच्या जनसंपर्क कार्यालयाचा उदघाटन सोहळा, ईशान्य मुंबईचे खासदार मा. श्री. मनोजभाई किशोरभाई कोटक यांच्या शुभहस्ते मोठ्या जल्लोषात उदघाटन सोहळा पार पडला. तरी या प्रसंगी ईशान्य मुंबई जिल्हाध्यक्ष श्री. अशोकजी रायमहिला जिल्हाध्यक्षा योजनाताई ढोकले, मुलुंड विधानसभा अध्यक्ष श्री. मनीष तिवारी, नगर सेविका सौ. रजनी केणी, माजी नगर सेवक श्री. नंदकुमार वैती, नगर सेवक श्री. प्रकाश गंगाधरे आदी मान्यवर तसेच भारतीय जनता पार्टी सह विविध पक्षाचे आणि संघटनेचे पदाधिकारी, कार्यकर्ते व मित्र मंडळी मोठ्या संख्येने उपस्थित होते.




Sunday, December 6, 2020

CONGRESS ACTIVIST EXTEND SUPPORT TO FARMERS AGITATION

Saturday, 5th December 2020, Mulund, Mumbai – Mumbai Congress activist staged demonstration, at Mulund Station, to extend support to the ongoing Farmers Agitation at Delhi Border. Activists condemned the BJP Governments atrocities & hostility towards the agitating farmers & their families and demanded withdrawal of all the three farmers’ bills which were passed in parliament brutally using their absolute majority. 

 

General Secretary of Mumbai North East District Congress Rajesh Ingle led the demonstration along with Mumbai Congress Office Bearers Sunil Gangwani, Kishore Mundekal, Uttam Gite, Dr. R. R. Singh, Kailash Patil, K. Karunanidhi, Hiraman Sansare, Dharmesh Soni, Ganesh Nikam, Anil Singh, Sanjay Jha, Sanjay Gharat, Harish Gupta, Sharda Jagtap, Mohanlal Raj, Bhagwan Kishor Tiwari, Santosh Singh, Arvind Yadav, Manoj Sansare, Russell D’Souza, Rizwan Shaikh, Santosh Gaonkar, Amit Yadav, Yogesh Gore, and other congress activists.


 

Wednesday, October 21, 2020

इण्डिया के बहोत बड़े क्रिकेट के सट्टेबाज(बुकिं) मनोज मेट्रो गिरफ्तार, निलेश जम्बो फरार

 13 सट्टेबाज(बुकिं) गिरफ्तार कई फरार - रायगड पोलिस

क्रिकेट मेच पे सट्टा खेलने वालों पे देशभर में कड़क कार्यवाही हो रही है.

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के द्वारा कर रहे थे सट्टेबाजी

डी.सि.पि. / एस. पि., लोकल क्राइम ब्रांच एवं एंटी करपशन बयूरो कार्यालय से कई जगहों पर छापे. 
करोडो / अरबो रूपीए बारामत और कई मोबाईल, लेपटोप, कोम्पुटर एवं कई लोगो के पास तो पिस्टल, देसी कट्टा और कई विभिन्न प्रकार के हथ्यार बारामत किये गए है.


विशेष, संवाददाता।

रायगड एस.पी. एवं लोकल क्राइम ब्रांच ने कर्जत में छापा  मारकर मुलुंड और ठाणे के नामी ओर बड़े सट्टोडीयो (बुकिं) को ऑनलाइन मोबाइल सॉफ्टवेयर (App) के जरिये आय. पी.एल क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया है,
रायगड लोकल क्राइम ब्रांच और एस. पी. से हमारे विशेष संवाददाता ने की मुलाकात में लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक श्री जमील ए शेख जी ने PNRNEWS.IN के विशेष संवाददाता को जानकारी देते हुए कहा की हमे एक मुखबिर द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर, 01/01/2020 को 22:20 बजे, हमारी एक टीम ने मौजे खांडपे, तालुका कर्जत में होटल 007 युनिव्हार्स रिसाँर्ट्स के कमरा नंबर 120 पर छापा मारा और २ आरोपी को रंगेहत गिरफ्तार किया जिनके नाम है 1) कांती  करमसीभाई वारसुंगिया, उम्र - 43, निवासी। कोपरी, ठाणे, 2) प्रकाश पोपट पुजारी, उम्र - 42, निवासी। मुलुंड, मुंबई, यह दोनों आय. पी. एल. की किंग्स इलेवन पंजाब (K X I P) और मुंबई इंडियंस (M I) इन दोनों टीमों के बीच चल रहे वे क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते हुए पाए गये। उनके कब्जे से जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुल 05 मोबाइल फोन, केल्क्युलेटर और अन्य सामग्री बरामद की गई। आगे की जांच करने पर, आरोपी ने कथित तौर पर अलग-अलग मोबाइल (Apps) और ID, अलग-अलग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे। यह पाया गया की वह क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगा रहे थे। दोनों आरोपियों के पास से कुल 20 मोबाइल आई. डी. बरामद हुए हैं। जिसमें से कुल 04 मोबाइल आई. डी. जांच में पता चला है की आरोपी इसका इस्तेमाल जुए के लिए करते थे। जांच में यह भी पता चला की मोबाइल फोन में मिला सिम कार्ड आरोपी ने किसी और के नाम से रजिस्टर किया था। तदनुसार कर्जत पुलिस ठाणे में (FIR) कॉ.गु.र. क्रमांक. 176/2020 भारतीय दण्ड संहिता (IPC) धारा 420, 465, 468, 471, 34 के साथ महाराष्ट्र जुआ निषेध अपराध प्रक्रिया धारा 4 (ए), 5 साथ ही साथ भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1985 की धारा 25 (ए), और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 (डी), के रूप में अपराध दर्ज किया गया है और अपराध की जाँच पुलिस निरीक्षक, लोकल क्राइम ब्रांच श्री जमील .ए. शेख के द्वारा की जा रही है.

पुलिस ने गिरफ्तार किये लोगो से पूछताछ में अहम सुराग हाथ लगे हैं। और इण्डिया के बहोत बड़े सट्टेबाज (बुकिं) मनोज मेट्रो उम्र - 58, को 10 अक्टूबर २०२० को  कच्छ - गुजरात से गिरफ्तार किया हैं और मेट्रो का खास साथी  निलेश जम्बो फरार हैं। और अशोककुमार जैन उम्र - 54, को मुंबई से गिरफ्तार किया हैं। और अन्य 8 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है कुल १३ आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, इसमे और भी बड़े बुकिओ का नाम मिला है और पोलिस उन बड़े बुकिओ की तलाश में हैं। और भी बड़े खुलासे हौना बाकी हैं।

 

Saturday, October 17, 2020

New Jt. CP, Shri Vishwas Nangare Patil visits Mulund police station







Nashik range Inspector General of Police Vishwas Narayan Nangare Patil, who has been now appointed as the Joint Commissioner (Law and Order) for Mumbai, visited Mulund Police Station along with Addl. C.P. (East Region) Sanjay Darade. They alongwith DCP Zone 7 Prashant Kadam conducted a meeting and a brief training session for Police Officers deputed in Zone 7. 

During the visit, the Jt. CP met the families of the police personnels deceased on duty due to corona and extended his condolences while lauding their dedication & dutifulness. He further inquired about the respective police families of their well being. A few local Journalists and Socio Political people from Mulund also met and greeted the Joint Commissioner on his first visit to Mulund.

Friday, October 16, 2020

દશાશ્રીમાળી સ્થાનકવાસી જૈન મરણ

 થાનગઢ નિવાસી હાલ અંધેરી સ્વ કાંતાબેન તથા મણીલાલ ગોવિંદજી કોઠારી ના પુત્ર મહાસુખભાઈ તે રમાબેન ના પતી, કંચનબેન અનોપચંદ ગાંધી, સ્વ. સુરેશભાઈ, સુશીલાબેન, ઉમેશભાઈ તથા ગીતાબેન ના ભાઈ, ચિ. અલ્પા, આનંદ તથા શિલ્પા ના પિતા, મોરબીનીવાસી સ્વ. મોહનલાલ પોપટલાલ કોઠારીના જમાઈ તથા ચિ. રોહન, રાહી, અંશી તથા કહાન ના મોટા પપ્પા તા.૧૦/૧૦/૨૦૨૦ શનિવાર ના રોજ અરિહંત શરણ પામેલ છે. લૌકિક વ્યવહાર બંધ છે. પ્રાર્થના સભા રાખેલ નથી. ૧૨ નવકાર ગણવા.     

Friday, October 2, 2020

मुलुंड में एक वृद्ध व्यक्ति की सीमेंट का पत्थर मारकर हत्या कर दी गई

मारनेवालों की तलाश जारी है

मुलुंड पश्चिम में एक 76 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।  मृतक की पहचान मारुति लक्ष्मण गवली के रूप में हुई थी और वह विजय नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रह रहे थे।  चूंकि उनका घर छोटा है, वे विजय नगर के सामने वालजी लद्धा रोड स्तित हंसा विला बिल्डिंग में सिल्वर ग्लास हाउस दुकान के बाहर रात को सोते थे।  पिछले छह महीने से उसका यह नित्यक्रम था।  उन्हें शुक्रवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने खून से भरे हुए देखा और मुलुंड पुलिस को सूचना दी।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जगह का पंचनामा किया।  इस समय, यह देखा गया कि मारुति गवली के शरीर पर कांच की मदद से हमला किया गया था।  उसी समय उनके पास एक खून से सना हुआ सिमेंटका पत्थर भी दिखाई दिया। यह पता चला है कि उसे कांच की मदद से मारा गया और पत्थरों से कुचल दिया गया।  पुलिस ने इस संबंध में कुछ संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है।  इस बीच, जिस इलाके में मारुति गवली सो रहे थे। वहा रोज कुछ शराबी शराब पीने वहां आते थे। यह संदेह है कि उन शराबीयों से कुछ कहा सुनी हुई होगी।  पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें और प्लास्टिक के गिलास जब्त किए हैं और बोतलों और गिलास पर उंगलियों के निशान ब्रामत किये है जिसकी मदत से आरोपियों की तलाश कर रही है। इस सिलसिलेमे मारुति गवली के रिश्तेदार एवं पड़ोसियों का बयाँ भी दर्ज किया गया है।

मुलुंड पोलिस ने पी.एन.आर.न्यूज़ को अधिक जानकारी देते हुए कहा की मौका ए वारदात से मारुति लक्ष्मण गवली का मृत देह खुनसे भरा हुआ पाया गया है और घटना स्थलसे प्राप जानकारी मिलने पर हत्या का मामला दर्ज किया है हमारी विशेष टुकड़ी इस हत्या मामले की कड़ी जाँच कर रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके कानूनन कार्यवाही करके कड़ी से कड़ी सजा दिलाएँगे।












Popular Posts